4पीएम ने छापी खबर तो खाली कराई जाने लगी गैराज में बनीं अवैध दुकानें
अभी मकान के अलॉटियों से रिकवरी होना बाकी
सत्य प्रकाश
लखनऊ। कलेवा चौराहा डी ब्लॉक पर आवास विकास के गैराज में दुकानें बनाए जाने की खबर 4पीएम में प्रकाशित होने के बाद अधिकारियों की नींद टूटी। आवास विकास के अधिकारी आज सुबह से ही दुकान खाली करने में जुटे रहे। अब देखना यह है कि जिन अलाटियों ने अपने मकान और गैराज बेचकर आलीशान बंगले बना लिए उनसे रिकवरी की जाती है या नहीं। इसके अलावा कई ईडब्ल्यूएस मकान तोड़कर बड़े बंगले बना लिए गए हैं। उन पर आवास विकास द्वारा किस प्रकार की कार्यवाही की जाती है। राजधानी के मुंशी पुलिया से पॉलिटेक्निक चौराहे की तरफ जाने वाले मुख्य मार्ग पर आवास विकास द्वारा आज से कई साल पहले पीली कालोनियां बसाई गई थी। इन कालोनियों को आवास विकास द्वारा लोगों को बहुत ही कम दामों में अलॉट किया गया था। समय बदलने पर यह जमीन सोना हो गई। लोगों ने इसका फायदा उठाकर इन कॉलोनियों को बेचना शुरू कर दिया। कुछ कॉलोनियों को तोड़कर एक बड़ा आलीशान मकान बना लिया गया। जबकि रोड की तरफ इनमे शोरूम खोल लिए गए लेकिन लापरवाह आवास विकास इस और झांकने भी नहीं आया था। 4पीएम ने हाईकोर्ट आदेशों का हवाला देते हुए जब खबर छापी तो आवास विकास के अधिकारियों ने इस अवैध निर्माण को हटाने के लिए जगह का निरीक्षण कर अवैध रूप से दुकान चला रहे लोगों को नोटिस जारी की।
90 साल के लिए लीज पर दी गई थी जमीन
आवास विकास द्वारा ईडब्ल्यूएस कॉलोनी बनाई गई थी जिसकी जमीन 90 साल के लिए लीज पर दी गई थी। यहां पर वाहनों के खड़ा करने के लिए स्थल बनाए गए थे । आवास विकास में जिन लोगों को मकान अलॉट किए गए थे वह मकान बेंचकर निकल गए। जबकि पार्किंग के लिए दी गई जगह पर दुकान बना कर बेच डाली थी। इसमें से तीन दुकान खरीदी गई थी जिसमें एक दुकान सेक्टर वार्डन में तैनात आरके तिवारी की है जबकि दो अन्य दुकाने पुलिस विभाग में तैनात रमेश और कंचन की है। ऐसे में 16 साल बाद आवास विकास के इस तरह जागने से दुकानें खरीदने वाले लोगों में आक्रोश है।
आज गैराज वाली दुकानों को खाली कराया गया है। अन्य को नोटिस दी गई है। जल्द ही अन्य पर भी कार्रवाई की जाएगी।
अष्टभुज सिंह, अवर अभियंता, आवास विकास परिषद
गोमती नगर में मिलेगी पार्किंग सुविधा, मास्टर प्लान तैयार
एलडीए ने केंद्रीय विद्यालय के बगल में शुरू की पार्किंग
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। गोमती नगर में वाहन पार्किंग की सुविधा मिलने वाली है। इसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण ने केंद्रीय विद्यालय के बगल में पार्किंग शुरू कर दी है, जहां सब्जी मंडी लगा करती थी। गीता वस्त्रालय जाने वाली रोड से पहले बीस हजार स्कवायर फीट की पार्किंग बनवाई गई है। खास बात यह है कि यहां एक घंटे तक पार्किंग की व्यवस्था मुफ्त है। इसके बाद दो पहिया वाहन चालकों से दस रुपए व चार पहिया वापस चालकों से बीस रुपए लिए जाएंगे। हालांकि यह शुल्क दो घंटे के लिए होगा। उसके बाद प्रति घंटे दो पहिया का पांच रुपये और चार पहिया का दस रुपये बढ़ेगा। वर्तमान में गोमती नगर के पत्रकारपुरम बाजार में जाम का मुख्य कारण सड़कों के किनारे वाहनों का खड़ा होना था। एलडीए ने अपनी इस जमीन को तीस साल के लिए लीज पर दिया है। यहां पौने तीन सौ कारें खड़ी हो सकती है और कई सौ दो पहिया वाहन। संचालक सौरभ गुप्ता ने बताया कि पूरे दिन और रात में भी दो व चार पहिया वाहन खड़ा करने की व्यवस्था पार्किंग में है। दो पहिया वाहन का पूरे दिन के लिए मात्र पचास रुपये और चार पहिया का सौ रुपये है। रात में यह शुल्क कम है। दो पहिया वाहन का चालीस रुपये और चार पहिया का शुल्क सिर्फ अस्सी रुपये रखा गया है।
पार्किंग में मासिक पास की भी व्यवस्था
पार्किंग में मासिक पास की भी व्यवस्था की गई है। इसमें पंद्रह सौ रुपये दो पहिया वाहनों चालकों से लिया जाएगा और चार पहिया वाहन चालक अगर मासिक पास बनवाते हैं तो उन्हें तीन हजार रुपये प्रति माह देना होगा। पार्किग में एक माह के लिए अगर दो पहिया वाहन सिर्फ दिन में खड़ा करते हैं तो एक हजार और रात में खड़ा करते हैं सिर्फ आठ सौ रुपये चार्ज रखा गया है। इसी तरह चार पहिया वाहन अगर एक माह केवल दिन में खड़ा करते हैं तो दो हजार और रात के लिए पंद्रह सौ रुपये देना होगा।
असम व पुणे में वेटिंग में फंसे लखनऊ के यात्री
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। दीपावली पर लखनऊ और पूर्वांचल की तरफ आने वाले यात्री वेटिंग के कारण परेशान हैं। रेलवे पुणे एक और स्पेशल ट्रेन चलाएगा। जबकि असम के रंगापाड़ा नार्थ से भी एक ट्रेन लखनऊ की ओर चलानी पड़ी। रंगापाड़ा नार्थ में लखनऊ सहित कई जिलों के यात्री फंसे थे। एक मात्र ट्रेन अवध असम में लंबी वेटिंग के कारण यह यात्री लखनऊ नहीं आ पा रहे थे। रेलवे ने इनके लिए आज सुबह 05605 स्पेशल ट्रेन रवाना की। जो कि रंगिया, न्यू बोंगाई गांव, न्यू जलपाई गुड़ी, बरौनी और गोरखपुर के रास्ते गुरुवार शाम 4:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी। यह ट्रेन गुरुवार को लखनऊ से रवाना होकर रात 8:02 बजे बरेली और 8:30 बजे इज्जतनगर पहुंचेगी। वही पुणे से आने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग के चलते ट्रेन 02031 पुणे-गोरखपुर द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट पूजा स्पेशल 14 से 21 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को तीन फेरों के लिए पुणे से शाम 4:15 बजे चलेगी। यह ट्रेन अहमदनगर, मनमाड, भुसावल, इटारसी, भोपाल, झांसी, कानपुर सेंट्रल होकर अगले दिन शाम 5:30 बजे लखनऊ होते हुए, बाराबंकी ,गोंडा, बस्ती के रास्ते रात 10:30 बजे गोरखपुर पहुंचेंगी।