मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने सांग पर थिरकीं शिल्पा वीडियो हुआ वायरल
लीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने अंदाज और अपने डांस के लिए खूब जानी जाती हैं। शिल्पा शेट्टी ने बॉलीवुड फिल्मों में कई स्पेशल सॉन्ग भी किये हैं, जिसने धूम मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। हाल ही में शिल्पा शेट्टी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह पिंक ड्रेस में मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने सॉन्ग पर जबरदस्त अंदाज में थिरकती नजर आ रही हैं। उनका डांस देख रेमो डिसूजा, धर्मेश, पुनीत पाठक और शक्ति भी अपनी कुर्सी छोडक़र उठ जाते हैं और स्टेज पर आकर उनके साथ डांस करना शुरू कर देते हैं।
शिल्पा शेट्टी का यह डांस वीडियो इंडियन डांसर्स कंपनी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक 47 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो में शिल्पा शेट्टी का स्टाइल और उनका डांस वाकई कमाल का लग रहा है। उनका डांस देख रेमो, धर्मेश, शक्ति और पुनीत पाठक स्टेज पर आ जाते हैं तो वहीं शिल्पा शेट्टी भी गाने पर खूब ठुमके लगाती हैं। वीडियो में शिल्पा शेट्टी के डांस के साथ-साथ उनके एक्सप्रेशंस और उनका अंदाज काफी जबरदस्त लग रहा है। इस वीडियो को लेकर फैंस भी कमेंट करते नहीं थक रहे हैं।