नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला पर लगाया बड़ा आरोप

राज्यसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे के एक बयान पर हंगामा मच गया... राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान खरगे ने कहा कि RSS की विचारधारा देश के लिए खतरनाक है... 

4पीएम न्यूज नेटवर्कः राहुल गांधी ने ओम बिरला के स्पीकर चुने जाने का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जब आप स्पीकर चुने गए थे… मैं भी आपको आसन तक लेकर गया था…. वहीं राहुल गांधी ने कहा कि इस चेयर पर दो व्यक्ति बैठे हैं कि एक लोकसभा के स्पीकर और दूसरे ओम बिरला… और उन्होंने कहा कि आप मुझसे हाथ मिलाते समय सीधे रहते हैं, मोदीजी से हाथ मिलाते समय झुकते हैं…. अमित शाह ने इसे आसन का अपमान बताया…. इसके बाद ओम बिरला ने कहा कि हमारे संस्कार हैं… कि बड़ों के सामने झुकना चाहिए… और बराबर के लोगों से कैसे मिलना है… राहुल गांधी ने कहा कि आप सदन के कस्टोडियन हैं… आपसे बड़ा कोई नहीं है… आपको किसी के सामने नहीं झुकना चाहिए… मैं आपके सामने झुकूंगा… पूरा विपक्ष आपके सामने झुकेगा… लोकसभा में स्पीकर से बड़ा कोई नहीं होता… स्पीकर का बयान ही आखिरी होता है….

2… आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि राउज एवेन्यू कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि ईडी के पास अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कोई सबूत नहीं है… वह दुर्भावनापूर्ण इरादे से काम कर रही है…. ईडी के पास अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कोई मनी ट्रेल नहीं है…. कोई सबूत नहीं है… पैसे की वसूली के कोई सबूत नहीं है… इसलिए अरविंद केजरीवाल निर्दोष हैं…. इसी बीच ईडी के लोग बिना ऑर्डर की कॉपी लिए असंवैधानिक, गैरकानूनी तरीके से हाई कोर्ट पहुंच गए… और जमानत पर स्टे ले आए….

3… राज्यसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे के एक बयान पर हंगामा मच गया… आपको बता दें कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान खरगे ने कहा कि… आरएसएस एक मनुवादी संस्था है…. इसकी विचारधारा देश के लिए खतरनाक है…. भारत के संस्थानों पर आरएसएस का कब्जा हो रहा है… यह देश के चिंता का विषय है… और उन्होंने आगे कहा कि संघ के लोगों ने गांधी की हत्या की थी… खरगे ने कहा कि गोडसे को उकसाकर गांधी की हत्या कराई थी… खरगे के बयान पर सभापति ने संघ का बचाव किया… सभापति ने कहा कि आरएसएस का सदस्य होना गुनाह है क्या… देश में RSS का बहुत योगदान है…

4… 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दौरान राहुल गांधी के बाद टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा बोलने के लिए खड़ी हुईं…. इस दौरान पीएम मोदी सदन से जाने लगे…. इसी बीच महुआ मोइत्रा ने पीएम मोदी से कहा कि डरिए मत सर…. आप मेरे क्षेत्र में दो बार रैली करने आए…. अब आप जा रहे हैं…. सुन लीजिए… डरिए मत… महुआ मोइत्रा ने कहा कि लास्ट टाइम हमें बोलने नहीं दिया गया था… वहीं एक हमें बैठाने के चक्कर में जनता ने आपके 63 सांसदों को बैठा दिया….

5… देश में तीन नए कानून लागू हो गए हैं… इन कानूनों को बेहतर तरीके से लागू करने के लिए महाराष्ट्र पूरी तरह तैयार है… इस बीच एनसीपी (एसपी) अध्यक्ष शरद पवार का बड़ा बयान सामने आया है… शरद पवार ने ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि… देश की कानून-व्यवस्था में बदलाव देश की विपक्षी पार्टियों के 150 सांसदों को निलंबित करके किया गया था… वहीं यह परिवर्तन चर्चा और सुझावों की कमी को दर्शाता है…. इसके साथ ही देश की सुरक्षा व्यवस्था पर भी दबाव बढ़ता जा रहा है…. हालांकि समय के साथ बदलाव की जरूरत है…. पारदर्शिता लाने के लिए चर्चा कर और भी ठोस कदम उठाए जा सकते थे…. हालांकि, एक सूत्रीय कार्यक्रम लागू करने की धुन सवार हुक्मरानों से चर्चा की उम्मीद करना गलत होगा….

6… 3 नए आपराधिक कानूनों पर दिल्ली में आम आदमी पार्टी की नेता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि इन कानूनों से हमारी न्यायिक व्यवस्था… और न्यायालयों पर बहुत बोझ बढ़ जाएगा… क्योंकि आज से हमारे यहां दो आपराधिक कानून होंगे… आपको बता दें कि प्रियंका कक्कड़ ने आगे कहा कि भाजपा बिना किसी चर्चा के 140 से अधिक सांसदों को निलंबित करने के बाद जो कानून लेकर आई है… वो हमें वापस पूर्व औपनिवेशिक काल में ले जाएंगे… इन कानूनों को बिना चर्चा के लाना क्यों जरूरी था इसका पता नहीं है…. वहीं धीरे-धीरे जब ये कानून न्यायालय पहुंचेंगे तब यह वापस लिए जाएंगे…

7… पूरे देश में तीन नए आपराधिक कानून लागू हो चुके हैं… जिसे लेकर तमाम सियासी नेताओं की ओर से वक्तव्य दिए जा रहे हैं… इसी कड़ी में कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है… और उन्होंने कहा है कि इसके जरिए मौजूदा सरकार देशभर में पुलिस राज लाना चाहती है… इसके साथ ही उन्होंने देशभर में फैली अव्यवस्था पर अपने विचार रखे…

8… कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि आज से जो 3 फौजदारी के नए कानून लागू किए गए हैं… इससे देश में पुलिस राज्य की स्थापना होगी।…. आज से 2 फौजदारी के कानून देश में होंगे… देश की जो न्याय पालिका है उसमें तकरीबन 3.4 करोड़ मामले अभी भी लंबित हैं… जिसमें अधिकतर फौजदारी के ही केस हैं… वहीं इस नए कानून से एक बहुत बड़ा संकट आने वाला है….

 

Related Articles

Back to top button