5 बजे तक की बड़ी खबरें

यूपी विधानसभा के मानसून सत्र का पहला दिन था.... इस दिन एक बार फिर से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.... और समाजवादी पार्टी नेताओं के बीच सियासी जुबानी जंग देखने को मिली है....

 

4पीएम न्यूज नेटवर्कः यूपी विधानसभा के मानसून सत्र का पहला दिन था…. इस दिन एक बार फिर से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य…. और समाजवादी पार्टी नेताओं के बीच सियासी जुबानी जंग देखने को मिली है…. बता दें कि अब डिप्टी सीएम पर सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने जोरदार जुबानी हमला बोला है…. और शिवपाल यादव ने कहा कि देखिए वह केवल बड़बोले मंत्री हैं…. उनके पास कोई काम नहीं है….

2… भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई में छिड़े घमासान पर अब यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने चुप्पी तोड़ी है…. भूपेंद्र चौधरी ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर भी सहमति जताई है….  आपको बता दें कि भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि संगठन बड़ा है…. संगठन के एजेंडे पर ही सरकारे चुनी जाती हैं…. हमारे लिए गर्व की बात है कि सरकार हमारे एजेंडे को पूरा कर रही है…

3… उत्तर प्रदेश में बिजली के मुद्दे पर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया…. बता दें कि विधायकों ने वेल में पहुंचकर प्रदर्शन किया…. इस दौरान स्पीकर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष की इस मुद्दे पर नोटिस स्वीकार कर ली गई है…. और इस पर चर्चा होगी….

4… डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया कि आज लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक एवं मंत्रिमंडल में मेरे वरिष्ठ सहयोगियों के साथ विधानसभा व विधान परिषद मॉनसून सत्र हेतु भाजपा व सहयोगी दलों की विधानमंडल दल की बैठक में सम्मिलित होकर विधायकों को संबोधित किया….

5… नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने विधानसभा में सरकार पर जमकर निशाना साधा… और कहा कि जब आप मेडिकल कॉलेज बना रहे थे…. तब उसमें प्रावधान था कि आप 500-1000 बेड का अस्पताल अलग बनाएंगे…. लेकिन ऐसा न कर के आपने उसे जिला अस्पताल से संबद्ध कर दिया…. उसी को आधार बना कर आपने मेडिकल कॉलेज बना दिया…. अब जो जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज से संबद्ध कर दिया तो क्या यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वहां निःशुल्क दवाएं मिलेंगी…

6… विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा कि जिन जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेज में परिवर्तित किया गया है…. चिकित्सा शिक्षा विभाग में स्थानांतरित किया गया है… सभी में पूर्व की भांति सेवाएं निःशुल्क जारी है…. वहीं अगर आपके पास इसकी शिकायत है कि जो सुविधा पहले निःशुल्क थी…. और अब उसके पैसे लिए जा रहे हैं तो आप लिखिए…. हम उनके खिलाफ ऐसी कड़ी कार्रवाई करेंगे कि वो याद रखेंगे….

7… यूपी की योगी सरकार में प्रदेश में बरसों पुराने… और जर्जर हो चुके पुलों को लेकर बड़ा फैसला किया है… जिसके तहत यूपी में जर्जर हो चुके 75 पुलों को ध्वस्त किया जाएगा… आपको बता दें कि सीएम योगी ने प्रदेश भर में 721 पुलों की जांच पूरी होने के बाद ये निर्देश दिए हैं…. वहीं इस दौरान उन पुलों की जांच की गई जो 50 साल की आयु पूरी कर चुके हैं….

8… यूपी विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया है…. दूसरी ओर यूपी में बीजेपी के सहयोगी दल RLD ने बेलगाम नौकरशाही… और भ्रष्टाचार को लेकर सवाल उठाया है… आपको बता दें कि आरएलडी के नेता विधायक दल राजपाल बालियान ने दावा किया कि यूपी में ब्यूरोक्रेट हावी हैं…. जिससे जन प्रतिनिधियों में आक्रोश है…

09… सीएम ने शिवभक्तों से अपील करते हुए कहा कि हम व्यवस्था के साथ जुड़कर यात्रा का न केवल आनंद लें…. बल्कि श्रद्धा-विश्वास के साथ आत्मानुशासन का परिचय देते हुए… पावन श्रावण मास के कांवड़ यात्रा कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने में योगदान दें…

10… रामपुर के डुंगरपुर कांड में मिली दस साल की सजा के खिलाफ सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का दवराजा खटखटाया है….बता दें कि कोर्ट ने अपील पर यूपी सरकार से तीन सप्ताह में जवाब तलब किया गया है… वहीं मामले की अगली सुनवाई दो सितंबर को होगी….

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button