पंजाब सरकार में होने वाला हैं, बड़ा फेरबदल

सुष्मिता मिश्रा 

पंजाब की सियासत में बड़ा धमाका होने वाला हैं कांग्रेस के हाईकमान ने कैप्‍टन अमरिंदर से इस्तीफा मांगा गया। कौन हो सकता है,पंजाब का अगला सीएम इसकी चर्चा काफी जोरो पर हैं। पंजाब कांग्रेस की खींचतान में नया मोड़ आ गया है। कांग्रेस हाईकमान ने मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह से इस्‍तीफा मांग लिया है। अब पंजाब कांग्रेस विधायक दल की बैठक में नए नेता का चुनाव होगा। बैठक आज शाम पांच बजे होगा।

पंजाब कांग्रेस विधायक दल की आज बैठक में पंजाब सीएम कैप्‍टन अमरिंदर सिंह व नवजोत सिंह सिद्धू की सियासत मे बड़ा धमाका हो गया है। पंजाब कांग्रेस की खींचतान में मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह की कुर्सी जाने वाली है। पंजाब कांग्रेस भवन में शाम को विधायक दल की मीटिंग होने से पहले ही पार्टी हाईकमान ने सीएम कैप्‍टन अमरिंदर सिंह से इस्‍तीफा मांग लिया है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का इस्तीफा मांगा है। पिछले कई दिनों से उन्हें हटाने की तैयारी चल रही थी।

इसके बाद आज शाम कांग्रेस विधायक दल की बैठक में नया नेता चुना जाएगा। नए मुख्‍यमंत्री के लिए सुनील जाखड़ व पंजाब कांग्रेस अध्‍यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू सहित कुछ अन्‍य नाम की चर्चा जोरो पे हो रही है। इसके पहले बैठक में कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ कुछ विद्यायक सामने आये थे।हालांकि, इस बैठक में सिद्धू नहीं थे। लेकिन जिन विधायकों ने सिद्धू को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाने की लड़ाई में उनका साथ दिया था।,वही विधायक अब कैप्टन अमरिंदर को मुख्यमंत्री के पद से हटाने का नारा बुलंद कर रहे हैं। कांग्रेस के अंदर ये सब ऐसे मौके पर हो रहा है जब विधानसभा चुनाव होने के कम वक्त बचे हैं।

Related Articles

Back to top button