चीन का अनोखा मंदिर जहां जाने के बाद छिन जाती है पैरों की सारी ताकत!

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

जब से हमारी जि़ंदगी में इंटरनेट और सोशल मीडिया आया है, तब से शायद ही कोई ऐसी चीज़ हो, जिसे आपने नहीं जानते हों। दुनिया के किसी भी कोने में मौजूद कुछ अजीब सी चीज़ को इंटरनेट पर वायरल होने में थोड़ा ही वक्त लगता है। इस वक्त एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोग मंदिर से लौटने के बाद लगभग रो रहे हैं। ये वीडियो पड़ोसी देश चीन का है। यहां एक ऐसा मंदिर है, जहां लोग जाते तो हैं, लेकिन वहां से लौटने के बाद उन्हें खूब पछतावा होता है। इसी से जुड़ा हुआ एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोग पहाड़ों पर चढक़र वापस लौटने के बाद सीधे खड़े होने की हालत में भी नहीं हैं। चलिए जानते हैं इसके पीछे की वजह। चीन में मौजूद ‘माउंट ताईशान’नाम की जगह पर एक मंदिर है। यहां पहुंचने के लिए लोगों को 6600 से अधिक सीढिय़ां चढऩी पड़ती है। यहां चढऩे-उतरने के बाद इंसान की हालत ऐसी हो जाती है कि उन्हें लगता है कि शरीर से उनका पैर ही गायब हो चुका है। उनके घुटने बुरी तरह कांप रहे होते हैं और उनकी हालत रोने जैसी हो जाती है। फिलहाल इस मंदिर से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें खुद लोगों को जूझते हुए देख सकते हैं। कोई सीढिय़ों की रेलिंग पकडक़र उतर रहा है तो कोई डंडा पकडक़र चल रहा है। कुछ लोग तो गए अपने पैरों पर थे, लेकिन उतर स्ट्रेचर से रहे हैं। इस वीडियो को एक्स पर ञ्चञ्जद्धद्गस्नद्बद्दद्गठ्ठ नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 2.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा और पसंद किया है। लोगों ने इस पर कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने लिखा- इस जगह जाने की हिम्मत कौन कर सकता है? वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा स्वस्थ आदमी भी यहां पहुंचने से पहले सौ बार सोचेगा।

Related Articles

Back to top button