न टिककर नौकरी करती है, न 8 घंटे की ड्यूटी, फिर भी साल के 80 लाख कमा रही है लडक़ी!
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
अपनी जिंदगी को अच्छी तरह से जीने के लिए और परिवार चलाने के लिए नौकरी तो सभी करते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें वो नौकरी मिल जाती है, जिसमें उनकी दिलचस्पी हो। ऐसी ही एक लडक़ी है, जो अपनी मज़बूरी के मुताबिक नौकरी करती है। उसे ऐसे काम में संतुष्टि भी मिलती है और पैसे भी। सोचिए, इससे अच्छा भला क्या हो सकता है? न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के हॉस्टन की रहने वाली ग्रेस रयू नाम की लडक़ी ऐसी नौकरी करती है, जो उसकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस करे।
उसकी दिलचस्पी के मुताबिक ही वो नौकरी करती है और इससे जबरदस्त कमाई कर रही है। उसका कहना है कि वो अपनी जिंदगी में कभी भी 9 से 5 की नौकरी नहीं करनी चाहिए। 23 साल की एक कॉलेज स्टूडेंट ग्रेस रयू ने ऐसा तरीका ढूंढ निकाला है कि वो साल के $96,000 यानि 80 लाख 15 हजार रुपये से भी ज्यादा रुपये कमा लेती है। इसके लिए उसे कहीं भी टिककर नौकरी करने की जरूरत नहीं है। ग्रेस बताती है कि ये मजेदार होता है कि आप जहां जब मन करे, नौकरी करने लगें। वो हॉस्पिटैलिटी से लेकर टेक्नोलॉजी और सेल्स तक की नौकरी कर लेती है। उसने यूं तो टेक्सस की एक यूनिवर्सिटी से रिक्रिएशन, पार्क और टूरिज़्म साइंस की पढ़ाई की है लेकिन साथ-साथ नौकरी भी करती रही है। उसने न्यूयॉर्क में कुछ महीने तक लिव इन नैनी की नौकरी की। दो महीने बाद वो टेक्सस वापस आ गई और पार्ट टाइम नैनी की नौकरी करने लगी। इसके अलावा उसने टेक सेल्स और अकाउंट मैनेजर के तौर पर भी नौकरी की। डॉगवॉकर भी बनी, क्रिएटर, टिकटॉक पार्टनर एनफ्लुएंसर, मार्केटर जैसी कई फ्रीलांस नौकरियां करने के बाद वो अपने माता-पिता के घर में रहने कोरिया चली गई। उसके पास घर है, जिसे वो किराये पर भी देती है। वो अब इस पैसे को इंवेस्ट करती है और घूमती-फिरती है। ग्रेस का कहना है कि वो कभी भी नौकरी नहीं करना चाहती और इसी तरह जीना चाहती है।