आम आदमी पार्टी ने आठवीं सूची जारी की, घोषित किए 19 उम्मीदवार

लखनऊ। आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए 19 और प्रत्याशियों की आठवीं लिस्ट जारी कर दी। राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने प्रत्याशियों की सूची जारी की। उन्होंने बताया कि राष्टï्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और केन्द्रीय नेतृत्व के निर्णय के बाद इन प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा गया है। 19 प्रत्याशियों में 05 ग्रेज्युएट, 03 पोस्ट ग्रेज्युएट, 02 एलएलबी, 01 डॉकटर, 08 प्रत्याशी है। उन्होंने बताया कि जारी की गई आठवीं लिस्ट में गोरखपुर, देवरिया, प्रयागराज समेत लखनऊ के बीकेटी से भी प्रत्याशी की घोषणा कर दी गई है। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनवों में सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने बताया कि इन 19 प्रत्याशियों की घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी कुल 343 प्रत्याशी अभी तक घोषित कर चुकी है।

जारी की गई लिस्ट में बलरामपुर से उदय चंद पासवान, बलरामपुर की तुलसीपुर सीट से हिदयातुल्ला शाह, बस्ती की रुदौली से पुष्कर आदित्य सिंह, चंदौली के चकिया से रवि शंकर पहलवान, देवरिया के रामपुर कारखाना से कौशल किशोर मणी, देवरिया के रुद्रपुर से राजेश प्रसाद निषाद, गोरखपुर के कैंपियरगंज से कौशल कुमार सिंह, गोरखपुर के चिल्लूपार से सूरज कुमार, कुशीनगर के फाजिलनगर से हरीशचंद्र यादव, कुशीनगर के रामकोला से शंभु कुमार कश्यप, लखनऊ के बक्शी का तालाब से डॉ एसपी पाण्डेय, मिर्जापुर से चुनार से सत्येन्द्र सिंह, प्रतापगढ़ के बाबागंज से राकेश पासी, प्रतापगढ़ के पट्टी से अजय यादव, प्रयागराज के फाफामऊ से संजय प्रकाश शुक्ला, प्रयागराज के प्रतापपुर से हरीश चंद्र मिश्र, प्रयागराज के सारौन से लल्लन पासी, सीतापुर के हरगांव से संदीप कुमार, उन्नाव के भंगवंत नगर से नवीन कुमार शर्मा को टिकट दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button