नितेश राणे नफरत के पुजारी- अबू आजमी

महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे के बयान पर सपा नेता अबू आजमी ने कहा कि दिन रात इनके मुंह में सिर्फ नफरत है. देश डॉ. बी.आर. अंबेडकर के संविधान से चलेगा.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः महाराष्ट्र में ईद-उल-अजहा यानी बकरीद को लेकर राजनीति तेज हो गई है. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे की ओर से नियमों के तहत त्यौहार मनाने और ‘तीसरी आंख’ खोलने की चेतावनी के बाद प्रदेश का सियासी पारा गरम है. अब इसे लेकर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अबू आजमी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि यह किसी के बाप की जागीर नहीं है. देश डॉ. बी.आर. अंबेडकर के संविधान से चलेगा.

सपा नेता अबू आसिम आजमी ने कहा, “यह कोई हिंदू कंट्री नहीं है. यह किसी के बाप की जागीर नहीं है. देश डॉ. बी.आर. अंबेडकर के संविधान से चलेगा. संविधान के खिलाफ जाने वालों को आप सजा दीजिए. लेकिन दिन रात इनके मुंह में सिर्फ नफरत है. मैं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से आग्रह करता हूं कि वे ऐसे बयान देने वालों पर लगाम लगाएं.”

उन्होंने आगे कहा, ”महाराष्ट्र में देख रहे हैं कि कुर्बानी के लिए नियम बनाकर रखा है और राज्य का एक मंत्री इस तरह की बातें करे, मैं समझता हूं कि ये शोभा नहीं देता है. आप इस पर कंट्रोल कीजिए, ये नफरत का पुजारी बन गया है. इनका पोर्टफोलियो ‘नफरत के पुजारी’ का दे दीजिए. इनके पास कोई दूसरा काम नहीं है, इनको सिर्फ मुसलमानों के खिलाफ बोलना है.”

मंत्री नितेश राणे के बयान पर मुख्यमंत्री से मुलाकात के सवाल पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और विधायक अबू आजमी ने कहा, “मैं उनसे पहले भी कई बार मिल चुका हूं. सभी लोग बकरीद मनाएंगे, जैसा हर किसी का त्यौहार होता है. हर त्यौहार नियमों के अनुसार मनाना चाहिए, और यह त्यौहार भी नियमों के अनुसार ही मनाया जाएगा.”

महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने क्या कहा?

महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने बकरा विवाद को लेकर बयान दिया है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, ”नियमों के तहत ही त्यौहार मनाएं. ये पाकिस्तान या कोई इस्लामिक राष्ट्र नहीं है. तकलीफ दी तो तीसरी आंख खोलेंगे.”

Related Articles

Back to top button