संजय राउत ने मोदी को जमकर लताड़ा, कहा- ऑपरेशन सिंदूर पर कर रहे राजनीति
उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने आरोप लगाया कि ऑपरेशन सिंदूर पर प्रधानमंत्री राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने सवाल किया कि आप इसका श्रेय कैसे ले सकते हो?

4पीएम न्यूज नेटवर्कः पहलगाम हमले के आतंकियों को लेकर उद्धव ठाकरे गुट के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि आतंकवादियों ने शायद बीजेपी में प्रवेश किया होगा इसलिए पकड़े नहीं जा रहे हैं. शुक्रवार (30 मई) को मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि पहलगाम वाले जो छह आतंकवादी हैं वो इसलिए नहीं पकड़े जाते कि शायद एक दिन आपको बीजेपी कार्यालय से प्रेस नोट आ जाएगी कि उन छहों ने बीजेपी में प्रवेश किया है. आप भूल जाइए ये सब.
इसके साथ ही संजय राउत ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर पर देश के प्रधानमंत्री हर राज्य में जाकर राजनीति कर रहे हैं. ये ऑपरेशन हमारे जवानों ने किया लेकिन इसका श्रेय लेने के कम्पटीशन में सबसे आगे हमारे प्रधानमंत्री हैं. पटना जाएंगे, मुंबई में आएंगे, सिंदूर यात्रा निकालेंगे और बंगाल में जाएंगे. आप जाइए लेकिन ऑपरेशन सिंदूर का आप श्रेय कैसे ले सकते हो.”
बीजेपी की तरफ से ऑपरेशन बंगाल वाली टिप्पणी पर उन्होंने कहा, “उसका जवाब ममता दीदी ने दिया है. ममता दीदी ने चैलेंज किया है कि अभी चुनाव करवा लो भाग जाएंगे आप और भाग भी गए. दीदी ने ये भी कहा है कि आप पहले अपने घर में सिंदूर दीजिए. बाद में दूसरे को घरों में जाइए.” इसके आगे उन्होंने कहा कि सिंदूर एक पवित्र व्यवस्था है. कोई किसी को भी जाकर ये नहीं दे सकता. जिसकी मांग में सिंदूर भरा जाता है उसका पति ही रहता है. अब बीजेपी के कार्यकर्ताओं को सिंदूर लेकर महिलाओं के पास भेजेंगे तो आप सिंदूर का अपमान कर रहे हो.
अपनी किताब को लेकर क्या बोले?
अपनी किताब पर उन्होंने कहा, “ये किताब मैं अमित शाह जी को दे दूंगा. उन्हें ये किताब पढ़नी चाहिए कि किस प्रकार से यंत्रणा का दुरुपयोग आपकी लीडरशिप में हो रहा है और फिर भी हमारे जैसे लोग डटकर खड़े हैं. मोदी जी को भी मैं ये किताब दूंगा…कल शाम में मैंने ये किताब एकनाथ शिंदे जी को भी भेजी है.”
संसद के विशेष सत्र पर भी दिया बयान
संसद के सत्र की मांग पर उन्होंने कहा, “विपक्ष के जो लोग हैं फिर एक बार एक साथ आकर राहुल गांधी के नेतृत्व में स्पेशल सेशन के लिए सबके हस्ताक्षर का लेटर हम दे रहे हैं.”



