अखिलेश यादव चाचा शिवपाल को दे सकते हैं ये बड़ी जिम्मेदारी, जल्द होगा ऐलान
Akhilesh Yadav can give this big responsibility to uncle Shivpal, will be announced soon
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। चुनाव में सपा ने 125 सीटों पर जीत दर्ज की। वहीं अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल सीट से चुनाव जीते हैं वहीं पार्टी के रामपुर से लोकसभा सांसद आजम खान भी रामपुर सीट से चुनाव जीते हैं। ऐसी चर्चा है कि ये दोनों ही नेता लोकसभा सांसद बने रह सकते हैं और जीती गई विधानसभा की सीट से इस्तीफा दे सकते हैं। चर्चा ये भी है कि सपा मुखिया अखिलेश यादव अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव को नेता विपक्ष बना सकते है। बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव 21 मार्च को जीते हुए विधायकों के साथ बैठक करेंगे।