यूपी चुनाव के नतीजों से बौखलाईं मायावती ने पार्टी के प्रवक्ताओं को टीवी डिबेट में जाने से रोका
Shocked by the results of UP elections, Mayawati stops party spokespersons from attending TV debates
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बुरी तरह हार का मुंह देखने के बाद अब बहुजन समाज पार्टी ने बड़े फैसले लेने शुरू कर दिए हैं। इसी के तहत आज, शनिवार को पार्टी प्रमुख मायावती ने एक के बाद एक दो ट्वीट किए। जिसमें उन्होंने अपनी पार्टी के प्रवक्ताओं को टीवी डिबेट में जाने से रोक दिया है। ट्वीट में बसपा सुप्रीमो की नाराजगी मीडिया पर साफ झलक रही है।
1. यूपी विधानसभा आमचुनाव के दौरान मीडिया द्वारा अपने आक़ाओं के दिशा-निर्देशन में जो जातिवादी द्वेषपूर्ण व घृणित रवैया अपनाकर अम्बेडकरवादी बीएसपी मूवमेन्ट को नुकसान पहुंचाने का काम किया गया है वह किसी से भी छिपा नहीं है। इस हालत में पार्टी प्रवक्ताओं को भी नई जिम्मेदारी दी जाएगी।
— Mayawati (@Mayawati) March 12, 2022
यूपी चुनाव के नतीजों से बौखलाईं मायावती ने शनिवार सुबह ट्वीट किया जिसमें लिखा, ‘यूपी विधानसभा आम चुनाव के दौरान मीडिया द्वारा अपने आकाओं के दिशा-निर्देशन में जो जातिवादी द्वेषपूर्ण व घृणित रवैया अपनाकर अम्बेडकरवादी बीएसपी मूवमेंट को नुकसान पहुंचाने का काम किया गया है वह किसी से भी छिपा नहीं है। इस हालत में पार्टी प्रवक्ताओं को भी नई जिम्मेदारी दी जाएगी।
इसके बाद अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘इसलिए पार्टी के सभी प्रवक्ता सुधींद्र भदौरिया, धर्मवीर चौधरी, डॉ. एमएच खान, फैजान खान और श्रीमती सीमा कुशवाहा अब टीवी डिबेट आदि कार्यक्रमों में शामिल नहीं होंगे।