अखिलेश यादव ने बाप वाले बयान पर CM योगी को दिया जवाब कहा

Akhilesh Yadav replied to CM Yogi on the father's statement

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।

उत्तर प्रदेश विधानसभा बजट सत्र में पिछले दिनों सीएम योगी और सपा मुखिया अखिलेश यादव के बीच तीखी बहस बाजी हुई थी, जिसके बाद नौबत तू-तड़ाक तक बात पहुंच गयी थी। जिसके बाद सीएम योगी ने उनके पिता मुलायम सिंह यादव तक का जिक्र कर दिया था, जिस पर अब अखिलेश यादव ने पलटवार किया है। दरअसल सदन में बजट पर चर्चा चल रही थी तभी अखिलेश यादव ने कहा कि नेता सदन में अगर किसी के पिता को बीच में लाते हैं तो दूसरा भी खामोश रहने वाला नहीं है। आगे अखिलेश यादव कहते है कि  मुझे  नेताजी ने ऐसी शिक्षा नहीं दी है। दरअसल, राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान सीएम योगी और अखिलेश यादव के बीच तीखी बहस हो गई थी। जब सीएम योगी ने सदन में मुलायम सिंह यादव के एक बयान का जिक्र किया, जिसके बाद सपा अध्यक्ष ने भी खड़े होकर स्वामी चिन्मयानंद का जिक्र कर दिया और पूछा कि वो किसके गुरु थे, उनके टोकने पर सीएम योगी ने गुस्से में कहा कि “शर्म तो आपको आनी चाहिए जो अपने बाप तक का सम्मान नहीं कर पाएं यूपी विधानसभा में आज अखिलेश यादव ने विकास को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा और नीति आयोग के आंकड़ों का जिक्र करते हुए विकास की दिशा में यूपी को बहुत पीछे करार दिया. उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास या राम राज्‍य, बिना समाजवाद के संभव नहीं है। अखिलेश ने कहा कि ये सरकार का यह सातवां बजट है और हर साल सरकार ऐतिहासिक और सबसे बड़ा बजट पेश करने का दावा करती है, लेकिन इतने बजट पेश करने के बाद भी यूपी की स्थिति कई मानकों पर सुधरी नहीं है । अखिलेश यादव ने 2023-24 के बजट को दिशाहीन बताते हुए कहा कि इसमें न वर्तमान की समस्याओं का समाधान है और न ही भविष्य का रास्ता है।

Related Articles

Back to top button