अखिलेश यादव ने साधा BJP सरकार पर निशाना, कहा-रोटी को थाली की तरह बजाने से आवाज़ नहीं आती
सोशल मीडिया साइट एक्स पर अखिलेश ने लिखा- प्रयागराज में शिक्षा चयन बोर्ड के सामने बेसिक शिक्षक के अभ्यर्थियों और लखनऊ के इको गार्डन में प्रदेश भर के शिक्षामित्रों के ‘2 जून को 2 जून की रोटी के संघर्ष’ का प्रदर्शन सच में चिंतनीय है

4पीएम न्यूज नेटवर्कः यूपी में शिक्षक भर्ती के लिए अनोखा आंदोलन, हाथ में रोटी लिए दिखे अभ्यर्थी, अखिलेश ने शेयर किया वीडियो उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का आंदोलन जारी है. इस बीच 2 जून 2025 को अभ्यर्थियों ने अनोखा आंदोलन किया जिसका वीडियो सपा चीफ ने शेयर किया है.
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में जारी शिक्षक भर्ती आंदोलन का एक वीडियो शेयर कर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है उसमें अभ्यर्थी हाथ में रोटी लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
सोशल मीडिया साइट एक्स पर अखिलेश ने लिखा- प्रयागराज में शिक्षा चयन बोर्ड के सामने बेसिक शिक्षक के अभ्यर्थियों और लखनऊ के इको गार्डन में प्रदेश भर के शिक्षामित्रों के ‘2 जून को 2 जून की रोटी के संघर्ष’ का प्रदर्शन सच में चिंतनीय है क्योंकि एक तरफ 7 सालों से शिक्षा चयन बोर्ड की बेसिक शिक्षकों की वैकेंसी नहीं आई है और दूसरी तरफ़ शिक्षा मित्रों को मात्र 11 महीने ही वेतन मिलता है और वो भी केवल 10 हज़ार प्रति माह.
सपा चीफ ने लिखा कि शिक्षामित्र जानते हैं कि रोटी को थाली की तरह बजाने से आवाज़ नहीं आती है, इसीलिए वो ‘सोती सरकार’ को जगाने के लिए गुहार-पुकार का भी सहारा ले रहे हैं. केवल परिवारवाले ही ये जानते हैं कि चंद पैसों में परिवार चलाना कितना मुश्किल होता है. हम हर शिक्षामित्र और उनके परिवार के साथ हैं. शिक्षक कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा! एक अन्य पोस्ट में अखिलेश ने लिखा कि हम समस्त शिक्षक वर्ग और उनके परिवारों के साथ हैं जिन्हें वेतन के नाम पर चंद पैसे मिल रहे हैं उनके साथ भी और जो भाजपा सरकार आने के बाद से सालों साल से शिक्षक बनने का कभी न ख़त्म होने वाला इंतज़ार कर रहे हैं, उनके साथ भी. शिक्षा जगत कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!



