अखिलेश यादव का BJP पर हमला: “वंदे मातरम् नकली राष्ट्रवादियों के लिए नहीं, इसका राजनीतिकरण बंद हो”

वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ संसद में चर्चा जारी है. अखिलेश यादव ने भाजपा पर राष्ट्रगीत के राजनीतिकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि जिन लोगों ने लोगों ने आजादी की लड़ाई में हिस्सा ही नहीं लिया वो वंदे मातरम् का महत्व क्या जानेंगे.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ संसद में चर्चा जारी है. अखिलेश यादव ने भाजपा पर राष्ट्रगीत के राजनीतिकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि जिन लोगों ने लोगों ने आजादी की लड़ाई में हिस्सा ही नहीं लिया वो वंदे मातरम् का महत्व क्या जानेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की 150वीं सालगिरह के मौके पर 10 घंटे की चर्चा शुरू की है. जिसमें उन्होंने कहा, “कहा कि वंदे मातरम् स्वतंत्रता आंदोलन का स्वर बन गया था. ये हर भारतीय का संकल्प बन गया था. अंग्रेजों ने 1905 में बंगाल को बांटा था, लेकिन वंदे मातरम् चट्टान की तरह खड़ा रहा और एकता की प्रेरणा दी. वहीं बीजेपी की ओर से वंदे मातरम् का राजनीतिकरण से अखिलेश यादव भड़क गए हैं.

समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने कहा, “वंदे मातरम नकली राष्ट्रवादियों के लिए
नहीं है. इसका राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए.” उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी उन स्वतंत्रता सेनानियों को
अपना बनाने की कोशिश कर रही है, जिनका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं था.

अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि वंदे मातरम देश की एकता की अहम वजह था और इसके प्रसार ने अंग्रेजों को हिलाकर रख दिया और आखिरकार उन्हें इस पर बैन लगाने पर मजबूर होना पड़ा, लेकिन हमारे महान लोग माने नहीं. अखिलेश यादव ने कहा कि जिस वंदे मातरम् ने आजादी के समय देश को जोड़ा आज के दरारवादी लोग उसी से देश को तोड़ना चाहते हैं. ऐसे लोगों ने पहले भी देश के साथ दागा किया और आज भी कर रहे हैं.

अखिलेश ने कहा कि वंदे मातरम् कोई दिखाया नहीं है, ना ही राजनीति का कोई विषय है. लेकिन इनके भाषणों से
लगता है जैसे वंदे मातरम् इन्ही का गीत है. जिन लोगों ने लोगों ने आजादी की लड़ाई में हिस्सा ही नहीं लिया वो
वंदे मातरम् का महत्व क्या जानेंगे. उन्होंने कहा कि सरफरोश लोग वंदे मातरम् बोल आजादी की लड़ाई कर रहे थे,
और कुछ लोग उनकी अंग्रेजों से मुखबरी.

आजादी की लड़ाई में वंदे मातरम् ने ऊर्जा दी- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने राष्ट्रगीत के महत्व जोर देते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई में राष्ट्रगीत वंदे मातरम् ने ऊर्जा दी,
वंदे मातरम् से देश एकजुट हुआ और इसी से लाखों लोग जागरूक हुए. उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि बंकिम चटर्जी
हमें वंदे मातरम् जैसा महान गीत देकर गए.

वंदे मातरम् का राजनीतिकरण का आरोप
विपक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी पर राष्ट्रगीत वंदे मातरम् का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि वह वंदे मातरम का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रहे हैं और यह कांग्रेस पार्टी ही थी जिसने राष्ट्रीय गीत को उसकी सही भावना के साथ बनाए रखा.

वंदे मातरम पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद गोगोई ने ‘वोट चोरी’ के आरोप, दिल्ली ब्लास्ट की घटना और रुपये की कीमत में गिरावट का ज़िक्र किया और कहा कि सरकार चर्चा के लिए तैयार नहीं है. बीजेपी सांसदों और जगदंबिका पाल, जो चर्चा की अध्यक्षता कर रहे थे, ने इसका विरोध किया और सांसद से चर्चा के विषय पर ध्यान देने को कहा. कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने यह भी कहा कि बीजेपी बंगाल को नहीं समझती और उनके लिए सब कुछ ‘बांग्लादेशी’ है. उन्होंने कहा कि बीजेपी यह भी नहीं समझती कि बंकिम चटर्जी किस चीज़ के लिए जाने जाते थे.

Related Articles

Back to top button