गोवा क्लब फायर, पुलिस कर रही सौरभ लूथरा की तलाश

गोवा के एक नाइट क्लब में लगी भीषण आग से 25 लोगों की मौत के बाद बर्च रेस्टोरेंट के मालिक सौरभ लूथरा का पहला बयान सामने आया है।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: गोवा के एक नाइट क्लब में लगी भीषण आग से 25 लोगों की मौत के बाद बर्च रेस्टोरेंट के मालिक सौरभ लूथरा का पहला बयान सामने आया है। लूथरा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी करते हुए इस हादसे पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया है।

मालिक ने जताया शोक

गोवा के नाइट क्लब में आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई थी. घटना के दूसरे दिन आज बर्च रेस्टोरेंट के मालिक सौरभ लूथरा ने सोशल मीडिया हैंडिल पर एक पोस्ट शेयर किया है. 7 दिसंबर को रेस्टोरेंट में लगी जानलेवा आग के बाद सौरभ ने बयान जारी करते हुए दुख जताया है.

सौरभ लूथरा ने अपनी पोस्ट में लिखा: “इस घटना पर प्रबंधन गहरा शोक व्यक्त करता है। बर्च में हुई दुर्भाग्यपूर्ण
घटना में जनहानि से मन अत्यंत व्यथित है। इस अपूरणीय क्षति और अत्यधिक दुख की घड़ी में प्रबंधन मृतकों
के परिजनों और घायल हुए सभी लोगों के साथ पूरी संवेदना और एकजुटता प्रकट करता है और दिल से अपनी
श्रद्धांजलि तथा शोक संवेदना अर्पित करता है।” पोस्ट में कहा गया कि प्रबंधन यह भी आश्वस्त करता है कि शोकाकुल और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता, सहयोग और समर्थन प्रदान किया जाएगा, ताकि वे इस अत्यंत कठिन समय और गहरी पीड़ा से उबर सकें.

आरोपी भरत को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोवा पुलिस के मुताबिक, बर्च बाय रोमियो लेन आग मामले में आरोपी भरत को दिल्ली से हिरासत में ले लिया गया है. ये मालिकों की तरफ से दुकान के रोज़ाना के काम को मैनेज करता था. दुकान को अलग-अलग परमिट और लाइसेंस जारी करने में शामिल सरकारी अधिकारियों को नियमों का पालन न करने और नियमों के उल्लंघन की जांच के लिए बुलाया गया है. वहीं सौरभ लूथरा और उनके भाई गौरव लूथरा को गोवा पुलिस ढूंढने दिल्ली पहुंची है.

सीएम प्रमोद सावंत के मुताबिक, क्लब के चीफ जनरल मैनेजर राजीव मोदक, जनरल मैनेजर विवेक सिंह, बार मैनेजर राजीव सिंघानिया और गेट मैनेजर रियांशु ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की तरफ से इस मामले में सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा के साथ-साथ इवेंट ऑर्गेनाइजर के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया था. अब इस मामले में 5वें आरोपी को भी गिरफ्तार किया जा चुका है.

Related Articles

Back to top button