जालौन में भाजपा विधायक के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश, विधायक ने खुद को घर में किया बंद

Anger among villagers against BJP MLA in Jalaun, MLA locked himself in the house

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। यूपी में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। सियासी दलों ने चुनाव प्रचार के लिए भी चुनावी दंगल में उतर चुके है। जालौन में भाजपा के माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन को पार्टी ने फिर से विधानसभा सीट माधौगढ़ से उम्मीदवार बनाया है। जिसके बाद वो अपने विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं। वह अपने विधानसभा क्षेत्र के सिरसा रूरा गांव में जनसंपर्क अभियान करने पहुंचे थे। जहां उन्हें ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा है। ग्रामीणों ने माधौगढ़ विधायक चोर हैं और मुर्दाबाद के नारे लगाए। जिसे देखते हुए माधौगढ़ विधायक को उस क्षेत्र से भागना पड़ा और एक घर में खुद को बंद करना पड़ा। वहीं ग्रामीणों ने उस मकान के पास जाकर भी जमकर नारेबाजी की।

दरअसल पूरा मामला माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सिरसा रूरा गांव का है। गांव में कोई भी विकास कार्य न होने के कारण यहां के ग्रामीणों में विधायक के खिलाफ आक्रोश है। विधायक इसी गांव में वोट मांगने पहुंचे थे। जैसे ही ग्रामीणों ने माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन को आते देखा ग्रामीण एकत्रित हो गए और उन्होंने विधायक के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। साथ ही विधायक चोर है चोर है के नारे लगाए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विधायक की किरकिरी हो रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button