अनिल भूषण को परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव का मिला कार्यभार
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। प्रदेश सरकार ने बुधवार को शिक्षा संवर्ग के दो अधिकारियों के तबादले किए है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ के संयुक्त निदेशक अनिल भूषण चतुर्वेदी का तबादला राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान प्रयागराज के निदेशक पद पर किया गया है। चतुर्वेदी को सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। चतुर्वेदी पहले भी प्राधिकारी सचिव रहे है।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सीतापुर के उप प्राचार्य मनोज कुमार अहिरवार को रजिस्ट्रार विभागीय परीक्षाएं प्रयागराज के पद पर स्थानांतरित किया है। शिक्षक पात्रता परीक्षा-2021 का पेपर लीक होने के मामले में बड़ी कार्रवाई के तहत एसटीएफ ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव संजय कुमार उपाध्याय को प्रयागराज से गिरफ्तार किया था। उन्हें मंगलवार को निलंबित किया गया था।