सिक्किम: लाचेन में भूस्खलन से सेना का कैंप प्रभावित, तीन जवान शहीद, छह लापता

अधिकारी ने बताया कि मंगन जिले के लाचेन नगर में भारी बारिश के कारण यह भूस्खलन रविवार शाम करीब सात बजे हुआ.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः सिक्किम के मंगन जिले के लोचन नगर में रविवार शाम करीब 7 बजे भारी बारिश के चलते एक भयावह भूस्खलन हुआ, जिसकी चपेट में आकर भारतीय सेना का एक कैंप क्षतिग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में तीन सैनिक शहीद हो गए हैं, जबकि छह जवान अब भी लापता हैं। भारतीय सेना और बचाव एजेंसियों द्वारा बचाव अभियान लगातार जारी है। सोमवार को एक रक्षा अधिकारी ने बताय़ा कि बचाव दल प्रतिकूल मौसम और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में लगातार कार्य कर रहे हैं ताकि लापता जवानों को ढूंढा जा सके।

सिक्किम के लाचेन में सेना के एक शिविर में भूस्खलन होने से तीन सैन्यकर्मियों की मौत हो गई है. जबकि छह सैनिक अभी भी लापता हैं. सोमवार को एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि लापता सैनिकों के लिए बचाव अभियान जारी है. बचाव दल बेहद चुनौतीपूर्ण इलाके और प्रतिकूल मौसम की स्थिति में लगातार काम कर रहे हैं. अधिकारी ने बताया कि मंगन जिले के लाचेन नगर में भारी बारिश के कारण यह भूस्खलन रविवार शाम करीब सात बजे हुआ.

इस भयावह भूस्खलन ने आर्मी कैंप को अपनी चपेट में ले लिया. भूस्खलन के बाद भारतीय सेना ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया. अब तक चार लोगों को मामूली चोटों के साथ बचा लिया गया है. जबकि तीन बहादुर सैनिक – हवलदार लखविंदर सिंह, लांस नायक मनीष ठाकुर और पोर्टर अभिषेक लखाड़ा इस आपदा में शहीद हो गए. बयान के अनुसार, तीनों के शव बरामद कर लिए गए हैं, रेस्क्यू ऑपरेश जारी है.

सेना के आधिकारिक बयान में क्या कहा?
भारतीय सेना ने इस आपदा में जान गंवाने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी है. सेना के आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘भारतीय सेना इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जान गंवाने वाले बहादुरों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती है. इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों को आवश्यक सहायता प्रदान करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है.’

इसमें कहा गया है कि भारतीय सेना अपने सभी कर्मियों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता में दृढ़ है, प्रकृति के प्रकोप के बावजूद भी अपनी अडिग भावना और कर्तव्य के प्रति समर्पण का प्रदर्शन करती है. भारतीय सेना ने प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करते हुए अद्वितीय प्रतिबद्धता और लचीलेपन का प्रदर्शन करते हुए तुरंत बचाव अभियान शुरू किया.

Related Articles

Back to top button