उत्तराखंड से यूपी तक भक्तों के लहू में डूबी व्यवस्था!

यूपी के बाराबंकी स्थित अवसानेश्वर में मंदिर भगदड़ 2 की मौत, 20 घायल

करंट, कुचलन और चीखें बाराबंकी की रात भूलेंगे कैसे?

उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन ने करंट की अफवाहों को सिरे से किया खारिज

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
देहरादून। उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह हुई भगदड़ में 6 लोगों की जान चली गई। बताया जा रहा है कि इस भगदड़ का कारण करंट लगने की अफवाह थी। हालांकि, उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन ने करंट की अफवाहों को सिरे से खारिज किया है।
उन्होंने कहा कि इस हादसे का कारण करंट लगना नहीं है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, उत्तर प्रदेश के बरेली के निवासी आरुष (12), रामपुर निवासी विक्की (18), बाराबंकी निवासी वकील और बदायूं निवासी शांति की मौत हुई है। इसके अलावा, बिहार के अररिया निवासी शकल देव (18) और उत्तराखंड के काशीपुर निवासी विपिन सैनी (18) भी मृतकों में शामिल हैं।
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ पर उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन के अधीक्षण अभियंता प्रदीप चौधरी ने कहा, यह बहुत दुखद हादसा है। शुरुआत में ऐसी रिपोर्ट आई कि घटनास्थल पर लोगों को करंट लगा है। इसके बाद मौके पर हमारी टीम पहुंची और उन्होंने जांच की। यहां किसी भी तरह के करंट या झटके की कोई संभावना नहीं है, न ही ऐसी कोई खबर हमें मिली है। हादसे की वजह के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता सकते, लेकिन घटनास्थल पर करंट लगने की कोई संभावना नहीं है। इस बीच, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मनसा देवी भगदड़ मामले में जांच का आदेश दिया है और मृतकों-घायलों के लिए मुआवजे का भी ऐलान किया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि एक अफवाह के कारण मनसा देवी मंदिर में भगदड़ में 6 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हो गए हैं। सभी घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है और बचाव अभियान जारी है। ईश्वर मृतकों के परिवारों को यह दुख सहने की शक्ति दे। इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं और ये अफवाह क्यों फैली? इसकी जांच की जा रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। घायलों की मदद के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

घायलों से मिले सीएम

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया, सीएम पुष्कर सिंह धामी आज दोपहर करीब 2 बजे हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़ में घायल हुए लोगों से मिलने हरिद्वार जिला अस्पताल जाएंगे और इलाज करा रहे घायलों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। सीएम धामी ने मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का भी ऐलान किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, प्रदेश सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए एवं घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही घटना के मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश भी दिए हैं।

बिजली के तार टूटने से फैला करंट, मच गयी भगदड़

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
बाराबंकी। यूपी के बाराबंकी स्थित श्री अवसानेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आज बिजली का तार गिरने से एक दर्दनाक हादसा घटित हो गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत और 20 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। अवसानेश्वर महादेव मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार को जलाभिषेक के दौरान यह हादसा हुआ।
देर रात करीब 2 बजे मंदिर परिसर में बिजली का तार टूटकर टीन शेड पर गिर गया, जिससे करंट फैल गया। इससे मची भगदड़ में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसे के बाद डीएम शशांक त्रिपाठी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) और अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
जिला मजिस्ट्रेट शशांक त्रिपाठी ने बताया कि कुछ बंदरों के बिजली के तार पर कूदने से तार टूट गया और मंदिर के टीन शेड में करंट फैल गया। इससे भीड़ में हडक़ंप मच गया और भगदड़ हो गई। घायलों को तुरंत हैदरगढ़, त्रिवेदीगंज सीएचसी और बाराबंकी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सीएम योगी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में तेजी लाएं।

हर संभव मदद की कोशिश

मुख्यमंत्री योगी ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जान गंवाने वालों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस संकट की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और हर संभव मदद सुनिश्चित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने तथा उनके समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बाराबंकी स्थित श्री अवसानेश्वर महादेव मंदिर परिसर में एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार एवं राहत कार्य में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया है।

नक्सलियों पर अटैक, हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद

ऑपरेशन मानसून के तहत कार्रवाई, बीजापुर में हुई मुठभेड़

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
बीजापुर। छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद से मुक्त करने के लिए ऑपरेशन मानसून चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन के तहत जवानों को बड़ी सफलता मिली है। बीजापुर जिले के दक्षिण पश्चिम जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर हो गया। इसमें दो महिला सहित 4 हार्डकोर नक्सली ढेर हो गए। मारे गए नक्सलियों पर कुल 17 लाख रुपए का इनाम घोषित था।
फिलहाल सर्चिंग जारी है। यह मुठभेड़ बासागुड़ा और गंगलूर थाना क्षेत्रों के सरहदी इलाकों में हुई। नक्सलियों कैडर की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी और सुरक्षाबलों ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया था। इलाके में सर्चिंग करने के दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों में एनकाउंटर हो गया। इसमें 4 नक्सली ढेर हो गए।
नक्सल विरोधी अभियान के तहत सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान ही जंगलों में छुपे नक्सलियों फायरिंग कर दी। इसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी क्रॉस फायरिंग की है। इसमें जवानों ने चार नक्सलियों को मार गिया है। सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख बाकी नक्सली मौके का फायदा उठाकर भाग गए।

तीनों एसीएम पर 5-5 लाख और निहाल पर 2 लाख का था इनाम

मारे गए नक्सलियों की पहचान हुंगा (एसीएम, प्लाटून-10), लक्खे (एसीएम, प्लाटून-30), भीमे (एसीएम) और निहाल उर्फ राहुल (पार्टी सदस्य व गार्ड) के रूप में हुई है। तीनों एसीएम पर 5-5 लाख और निहाल पर 2 लाख का इनाम था। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की तलाशी में भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए। इनमें एसएलआर, इंसास, .303 रायफल, बीजीएल लॉन्चर, सिंगल शॉट, 12 बोर बंदूक और ग्रेनेड शामिल हैं। बीजापुर के एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि ऑपरेशन लगातार बारिश और दुर्गम जंगलों के बावजूद अंजाम दिया गया। बस्तर रेंज आईजी सुंदरराज पी ने इसे सुरक्षा बलों की रणनीतिक सफलता बताया। उन्होंने कहा कि पिछले 19 महीनों में बस्तर संभाग में 425 माओवादियों का सफाया हुआ है।

उत्तराखंड: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में डाले जा रहे हैं वोट

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
देहरादून। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज, 28 जुलाई 2025 को 12 जिलों के 40 विकासखंडों में हो रहा है। सुबह 8 बजे से शुरू हुआ यह मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा।
इस चरण में 5,033 पदों के लिए 14,751 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, दूसरे चरण में ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, और जिला पंचायत सदस्यों के लिए कुल 5,033 पदों पर मतदान हो रहा है।

मुख्यमंत्री स्टालिन ने की पीएम मोदी से एसएसए फंड को जारी करने की अपील

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने द्विभाषा नीति के प्रति प्रतिबद्धता जताते हुए केंद्र से समग्र शिक्षा योजना (एसएसए) के तहत राज्य के हिस्से की 2,100 करोड़ रुपये से अधिक की निधि जारी करने का आग्रह किया है।
सरकार द्वारा जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार राज्य के वित्त मंत्री थंगम थेनारासु ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ज्ञापन सौंपकर यह मांग की है। इस ज्ञापन में सीएम स्टालिन ने कह है कि तमिलनाडु ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति एनईपी 2020 के त्रिभाषा फॉर्मूले पर अपने विचार स्पष्ट कर दिए हैं।

पुराने फार्मूले पर कायम रहेगी सरकार

राज्य सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि वह तमिल और अंग्रेजी के अपने दशकों पुराने द्विभाषा फॉर्मूले पर कायम रहेगी। राज्य सरकार की विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री ने ज्ञापन में कहा कि केंद्र द्वारा आवश्यक धनराशि स्वीकृत न करने से लाखों छात्रों का भविष्य प्रभावित होता है।

सीएम स्टालिन की अपील

विज्ञप्ति में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने तमिलनाडु को पीएम श्री समझौते (निधि के संबंध में) पर हस्ताक्षर करने के लिए बाध्य किए बिना प्रधानमंत्री से वर्ष 2024-25 के लिए 2,151.59 करोड़ रुपये का केंद्र का हिस्सा और 2025-26 की पहली किस्त जारी करने का अनुरोध किया है।

डिंपल पर टिप्पणी करने वाले मौलाना पर मुकदमा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। इंटरनेट मीडिया पर मैनपुरी सांसद डिंपल यादव पर टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद के खिलाफ तहरीर दी गई। आरोप है कि स्त्री विरोधी बाते कहीं है। इंस्पेक्टर विभूतिखंड सुनील कुमार सिंह ने बताया कि गोमतीनगर विकल्प खंड निवासी प्रवेश यादव की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पीडि़त प्रवेश यादव ने बताया कि वहां समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं। उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर देखा कि मौलाना साजिद ने सार्वजनिक मंच पर डिंपल यादव पर आपत्तिजनक अभद्र भडक़ाऊ व स्त्री विरोध टिप्पणी की गई है। जिससे एक महिला के व्यक्तित्व को ठेस पहुंची है। साथ ही लोगों को भडक़ाने का प्रयास किया गया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपित के खिलाफ धारा बीएनएस 79, 196, 197, 299, 352, 353 व आइटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। साइबर क्राइम सेल की मदद से जांच की जा रही है।

हजरतगंज थाना तहरीर लेकर सपा नेता इखलाख भी पहुंचे

दिल्ली के मौलाना साजिद रशीदी के द्वारा सपा सांसद डिंपल यादव पर की गई टिप्पणी को लेकर सपा नेता ने दी स्नढ्ढक्र की तहरीर मौलाना साजिद रशीदी पर एफआईआर दर्ज करने के लिए हजरतगंज कोतवाली में दी गई तहरीर सपा कार्यकर्ता इखलाख का कहना मौलाना साजिद रशीदी ने ना सिर्फ उनकी पार्टी की सांसद बल्कि एक महिला का भी अपमान किया है अमर्यादित टिप्पणी कर पूरे मुस्लिम समाज को शर्मसार किया है। अब देश संविधान से चलेगा। महिला का अपमान टोपी वाला करें या फिर तिलक वाला कार्रवाई सब पर होनी चाहिए। मौलाना का यह बयान महिला के सम्मान पर हमला है।

Related Articles

Back to top button