संजय सिंह का बड़ा बयान, कहा- मुझे नहीं पता कि चिदंबरम को जानकारी कहां से मिली
पहलगाम आतंकी हमले पर पी. चिदंबरम का बयान वायरल है. AAP नेता संजय सिंह ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा पाकिस्तान का भारत में आतंकवाद फैलाने का इतिहास रहा है.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: पहलगाम आतंकी हमले पर पी. चिदंबरम का बयान वायरल है. AAP नेता संजय सिंह ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा पाकिस्तान का भारत में आतंकवाद फैलाने का इतिहास रहा है.
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मुद्दे पर विपक्ष केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी में है. इस बीच कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के एक बयान ने नई बहस को जन्म दे दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि आतंकियों के पाकिस्तान से आने का कोई सबूत नहीं है.
वहीं आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने चिदंबरम के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि आतंकी पाकिस्तानी थे और भारत में होने वाले ज्यादातर हमलों के पीछे पाकिस्तान का हाथ होता है.
पी. चिदंबरम के बयान से मचा सियासी बवाल
पी. चिदंबरम ने हाल ही में एक वीडियो बयान में कहा, “एनआईए ने अब तक क्या किया है, यह सरकार बताने को तैयार नहीं है. क्या आतंकियों की पहचान हुई? वे कहां से आए? हो सकता है वे स्थानीय आतंकी हों. यह मान लेना कि वे पाकिस्तान से आए थे, इसके कोई सबूत नहीं हैं.”
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एएनआई को दिए बयान में चिदंबरम पर पलटवार करते हुए कहा, “अब चिदंबरम जी क्या कह रहे हैं वो चिदंबरम जी जानें. लेकिन हम तो ये देख रहे हैं कि उन लोगों ने आ कर इनती बड़ी घटना को अंजाम दे दिया और उसके बाद सरकार का बयान है कि वे पाकिस्तानी आतंकी थे.”
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का इतिहास रहा है भारत में आतंक फैलाने का. ये कोई नई बात नहीं है, अब वो चाहे 26/11 रहा हो या पुलवामा आतंकी हमला हो, हर बड़े हमले के तार पाकिस्तान से जुड़े रहते हैं. मुझे नहीं पता कि चिदंबरम जी को यह जानकारी कहां से मिली.



