लखनऊ में रेप का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस और एक दुष्कर्म आरोपी के बीच मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में आरोपी के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, थाना मदेयगंज की पुलिस टीम पॉक्सो एक्ट के एक फरार आरोपी की तलाश कर रही थी। 27 और 28 मई को मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित आरोपी रघुवंशी ढाल इलाके में दिखाई दिया है। इस सूचना पर पुलिस ने इलाके में चेकिंग अभियान शुरू किया।
इसी दौरान एक संदिग्ध युवक बाइक से तेजी से ढाल की ओर भागने लगा। पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने अवैध हथियार से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे आरोपी घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि घायल आरोपी की पहचान कमल किशोर उर्फ भद्दर के रूप में हुई है, जो सीतापुर के कमियापुर थाना क्षेत्र का निवासी है। आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, एक मिसफायर कारतूस और एक बाइक बरामद की गई है।
एनकाउंटर के बाद आरोपी को हिरासत में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी की गई और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर आगे की जांच में जुटी है।



