बजरंग पूनिया का आरोप: बृजभूषण सिंह बना रहा है महिला पहलवानों पर केस वापस लेने का दबाव
कांग्रेस नेता और पहलवान बजरंग पूनिया ने बड़ा आोरप लगाते हुए कहा कि बृजभूषण सिंह अभी भी बाक़ी 6 महिला पहलवानों पर लगातार दबाव बना रहा है कि वे भी अपने केस वापिस लें.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः कांग्रेस नेता और पहलवान बजरंग पूनिया ने बड़ा आोरप लगाते हुए कहा कि बृजभूषण सिंह अभी भी बाक़ी 6 महिला पहलवानों पर लगातार दबाव बना रहा है कि वे भी अपने केस वापिस लें.
बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह को यौन उत्पीड़न के एक मामले में राहत मिली है. इसको लेकर दिग्गज पहलवान और कांग्रेस नेता बजरंग पूनिया ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बृजभूषण सिंह पॉक्सो एक्ट में बरी होने के बाद रोड शो कर रहा है और अपनी जीत दिखा रहा है, जबकि अभी 6 महिला पहलवानों के केस कोर्ट में चल रहे हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा, ”जब महिला पहलवान आंदोलन पर बैठी थीं, उसी समय ही नाबालिग महिला पहलवान बृजभूषण के दबाव में पीछे हट गई थी जबकि एक बार वह बृजभूषण के ख़िलाफ़ गवाही दे चुकी थी.”
बजरंग पूनिया ने कहा, ”बृजभूषण अभी भी बाक़ी 6 महिला पहलवानों पर लगातार दबाव बना रहा है कि वे भी अपने केस वापिस लें. क्योंकि उसे सेक्सुअल हराशमेंट की पीड़िताओं को झुकाकर दोबारा रोड शो निकालकर अपनी ताक़त दिखाने का मन कर रहा होगा. कई बार लगता है कि आज भी क़ानून राज गुंडों के सामने बौना है.”
भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर एक नाबालिग समेत कई महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. हालांकि नाबालिग पहलवान ने बाद में कहा कि उसने दबाव में सिंह पर आरोप लगाए. इस मामले में पुलिस ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की. इस रिपोर्ट को कोर्ट ने सोमवार (26 मई) को स्वीकार कर लिया. बता दें कि दिग्गज पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने यौन उत्पीड़न के मामलों को लेकर बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन किया था.
बृजभूषण सिंह ने क्या कहा?
बृजभूषण सिंह ने बड़ी जीत बताया है. उन्होंने मंगलवार (28 मई) को रोड शो किया. उन्होंने एक्स पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ”जा पर कृपा राम की होई. ता पर कृपा करहिं सब कोई.. जिनके कपट, दम्भ नहिं माया. तिनके हृदय बसहु रघुराया.” बृजभूषण सिंह ने कहा, ”आज नई दिल्ली आवास से पुनः महर्षि बाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या जी आगमन पर हनुमानगढ़ी के पुजारी हेमंत दास जी महाराज एवं कई साधुसंतों ने अपना आशीर्वाद दिया साथ साथ विभिन्न जनपदों क्षेत्रों के समर्थकों ने स्वागत अभिनंदन किया ..आप सभी के इस प्रेम के लिये मैं आप सभी का सहृदय धन्यवाद देता हूं.”



