SSC परीक्षा पर अरविंद केजरीवाल बोले- ‘यह लाठीचार्ज छात्रों के सपनों पर हमला है’
कथित SSC घोटाले पर आम आदमी पार्टी ने न्यायिक जांच की मांग की है. वहीं छात्रों ने कहा कि ब्लैकलिस्टेड कंपनी को टेंडर देकर सरकार ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: कथित SSC घोटाले पर आम आदमी पार्टी ने न्यायिक जांच की मांग की है. वहीं छात्रों ने कहा कि ब्लैकलिस्टेड कंपनी को टेंडर देकर सरकार ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया.
दिल्ली के जंतर मंतर पर कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की परीक्षाओं में कथित गड़बड़ियों को लेकर विरोध कर रहे छात्रों और शिक्षकों पर दिल्ली पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इस घटना के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने इसे सीधे तौर पर छात्रों के भविष्य और सपनों पर हमला बताया है. आप पार्टी के नेताओं ने केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई की तीखी आलोचना की है.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस मामले में वीडियो साझा करते हुए एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि देश का युवा सड़क पर उतर आया है, लाठियां खा रहा है, क्योंकि वह अपने भविष्य को लेकर सवाल पूछ रहा है. उन्होंने कहा कि एसएससी की परीक्षा लाखों युवाओं की ज़िंदगी बदल सकती है, लेकिन जब प्रक्रिया ही शक के घेरे में हो, तो भरोसा कैसे बचता है? केजरीवाल ने कहा कि यह लाठीचार्ज छात्रों पर नहीं, उनके सपनों और मेहनत पर किया गया हमला है. उन्होंने यह भी जोड़ा कि अब सरकार को जवाब देना होगा कि कब तक सिस्टम युवाओं की मेहनत का मजाक उड़ाता रहेगा.
छात्रों की क्या हैं मांगे
विरोध कर रहे छात्रों और शिक्षकों की मांग है कि SSC की परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जाए. उनका कहना है कि जिस कंपनी को परीक्षा कराने की जिम्मेदारी दी गई, वह पहले ही इंदौर की पटवारी परीक्षा में घोटाले में शामिल रही है और वहां से ब्लैकलिस्ट हो चुकी है. इसके बावजूद उसे दोबारा देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक का जिम्मा देना न केवल हैरान करने वाला है, बल्कि युवाओं के साथ धोखा है. छात्रों का यह भी आरोप है कि परीक्षा के दौरान कई तकनीकी खामियां सामने आईं. परीक्षा अचानक रद्द कर दी गई और पेपर केंद्रों पर ठीक से आयोजित नहीं हुए. ऐसे में वे सड़कों पर उतरकर न्याय मांग रहे हैं.
आम आदमी पार्टी ने दिया समर्थन
आम आदमी पार्टी ने छात्रों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा है कि एसएससी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाना युवाओं का हक है. पार्टी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार युवाओं की आवाज को दबाने के लिए पुलिस का इस्तेमाल कर रही है.
आप पार्टी नेताओं का कहना है कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों और शिक्षकों पर लाठीचार्ज कर मोदी सरकार ने फिर एक बार अपनी तानाशाही प्रवृत्ति को उजागर कर दिया है. पार्टी ने यह भी मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो, दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई हो और युवाओं को भरोसेमंद परीक्षा प्रणाली दी जाए.



