UP में फ्री बस सफर का तोहफा, इतने अगस्त तक यह नियम

परिवहन मंत्री ने बताया कि इस सुविधा का उद्देश्य माताओं, बहनों और बेटियों को रक्षाबंधन पर अपने प्रियजनों तक पहुंचने में सहूलियत प्रदान करना है.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: रक्षाबंधन के पावन पर्व पर उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं के लिए विशेष सौगात दी है. उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने घोषणा की है कि यूपीएसआरटीसी की सभी श्रेणी की बसों में महिलाएं और उनके एक सहयात्री 8 अगस्त 2025 की सुबह 6 बजे से 10 अगस्त 2025 रात 12 बजे तक मुफ्त यात्रा कर सकेंगे. इस फैसले के बाद महिलाओं में काफी उत्सुकता है.

परिवहन मंत्री ने बताया कि इस सुविधा का उद्देश्य माताओं, बहनों और बेटियों को रक्षाबंधन पर अपने प्रियजनों तक पहुंचने में सहूलियत प्रदान करना है. उन्होंने यूपीएसआरटीसी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी क्षेत्रों में इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार हो और यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. इसके लिए बस स्टेशनों पर फ्लेक्सी बोर्ड, सूची बोर्ड और अन्य माध्यमों से सूचना प्रदर्शित की जाएगी.

मंत्री ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि सभी बसें सड़क पर उतारी जाएं और चालकों-परिचालकों की ड्यूटी रोस्टर के अनुसार लगाई जाए. बसों और बस स्टेशनों पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए. साथ ही, चालकों और परिचालकों को वर्दी में रहने और यात्रियों के साथ शालीन व्यवहार करने के निर्देश दिए गए हैं. सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम करते हुए परिवहन मंत्री ने जांच दलों को चालकों और परिचालकों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने का आदेश दिया है.

ताकि यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव हो. उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी लापरवाही पर संबंधित कर्मचारी या अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह पहल रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं के लिए एक सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा अनुभव सुनिश्चित करेगी, जिससे वे अपने परिवार और प्रियजनों के साथ इस पर्व को हर्षोल्लास से मना सकें. योगी सरकार यह परंपरा आठ साल से निभा रही है.

इस परंपरा की शुरुआत योगी सरकार ने साल 2017 से की थी. पहली बार में प्रदेश की 11 लाख महिलाओं और युवतियों ने रक्षाबंधन पर बसों में फ्री यात्रा की थी.

Related Articles

Back to top button