महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले सांगली सीट पर जमकर तकरार, कांग्रेस नेता के बयान से MVA में मचा हड़कंप

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी (MVA) संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर...

4PM न्यूज़ नेटवर्क: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी (MVA) संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर MVA एक साथ लड़ने का ऐलान किया है। ऐसे में महाविकास आघाडी में सांगली सीट को लेकर एक बार फिर से खींचतान शुरू हो गई है। दरअसल, सांगली से कांग्रेस के दिग्गज नेता विश्वजीत कदम ने सांगली की चार से पांच विधानसभा सीटों पर दावा ठोक दिया है तो वहीं दूसरी तरफ NCP शरद पवार गुट के जयंत पाटिल ने भी दो से तीन सीट पर चुनाव लड़ने की बात कही है। ऐसे में सांगली सीट को लेकर आने वाले वक्त में महाविकास आघाडी विवाद बढ़ता हुआ नजर आ रहा है।

संसदीय चुनावों में एमवीए के शानदार प्रदर्शन के बाद यह पहली बार है जब संयुक्त संवाददाता सम्मेलन किया गया। चुनावों में एमवीए ने राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से 30 पर जीत हासिल की थी। तीनों दलों ने इस साल के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों के लिए एक प्रारंभिक बैठक भी की। लोकसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार विशाल पाटिल (कांग्रेस नेता विश्वजीत कदम- समर्थित उम्मीदवार) के जीत से गदगद कांग्रेस नेता विश्वजीत कदम ने विशाल पाटिल को अपना सांसद चुनने के लिए सांगली के जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि, कोई कुछ भी कहे सांगली जिले में कांग्रेस विधानसभा की चार से पांच सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जीतेगी।

कांग्रेस नेता के बयान से MVA में मची खलबली

इसके अलावा वहीं दूसरी तरफ NCP शरद पवार गुट के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने इशारों- इशारों में ये कह दिया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) भी सांगली की दो विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। आपको बता दें कि कांग्रेस विधायक विश्वजीत कदम के दावों को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और प्रवक्ता अतुल लोंढे ने कहा है कि 2014 और 2019 के नतीजों को अगर छोड़ दिया जाए तो सांगली हमेशा से कांग्रेस का गढ़ रहा है। ऐसे में महाविकास अघाडी मिलकर चुनाव लड़ रही है, लेकिन विश्वजीत कदम का कहना भी सही माना जा रहा है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • सांगली से नवनिर्वाचित निर्दलीय सांसद विशाल पाटिल ने सांगली जीत कर कांग्रेस का गढ़ बचाने का काम किया है।
  • चुनाव जीतने के बाद विशाल पाटिल ने समर्थन दिया है।
  • इसीलिए सांगली की 6 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं।

Related Articles

Back to top button