राजस्थान में उपचुनाव से पहले कांग्रेस ने बनाई रणनीति, बीजेपी चारो खाने चित

राजस्थान की छह विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी पारा हाई होता जा रहा है… वहीं अब  सियासी हालात ऐसे बन रहे हैं कि जो 4 प्रमुख पार्टियां हैं....

4पीएम न्यूज नेटवर्कः राजस्थान की छह विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी पारा हाई होता जा रहा है… वहीं अब  सियासी हालात ऐसे बन रहे हैं कि जो 4 प्रमुख पार्टियां हैं…. वो अपनी पकड़ एक से 2 सीटों पर मजबूती से बना चुकी हैं…. इसलिए छोटे दल भी समझौते के मूड में नहीं है…. और बीजेपी ने स्पष्ट कर दिया है कि वो सभी 6 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी…. कांग्रेस, आरएलपी और बाप में सीट को लेकर रस्साकशी चल रही है…. तीनों दलों ने मिलकर ही राजस्थान का लोकसभा चुनाव लड़ा था… वहीं लोकसभा में मिली बड़ी जीत को लेकर राजस्थान की सभी पार्टियां उत्साहित है… और अब उपचुनाव में अपना दम-खम दिखाने के लिए कमर कस ली है… आपको बता दें कि कांग्रेस की राजस्थान सहित पूरे देश में मजबूत स्थिति में हैं…. और उसके सहयोगी दल भी उपचुनाव को लेकर अपना दावा ठोक रहें है.,.. जिसको लेकर राजस्थान का चुनावी रण और दिलचस्प होता जा रहा है… जिसको देखते हुए राजनीतिक हलचल और तेज हो गई है… आपको बता दें कि राजस्थान में सहित पूरे देश में मिली कांग्रेस को बड़ी जीत से कांग्रेस के हौसले बुलंद है… वहीं बीजेपी लोकसभा चुनाव में मिली हार का बदला लेने के लिए प्लान तैयार कर रही है.,… और विधानसभा उपचुनाव में किसी भी तरह की जोखिम लेने के मूड में नहीं हैं,,,,

आपको बता दें कि बीजेपी की ध्रुवीकरण की राजनीति को देखते हुए जनता ने पूरी तरह से बीजेपी से किनारा कर लिया है… वहीं अपनी खोई जमीन को तलाशने के लिए पूरी कोशिश कर रही है… लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी ने अपने भाषणों के द्वारा समाज में स्थिरता फैलाने का काम किया था… जिसके चलते मोदी को लोकसभा चुनाव में बड़ी हार का सामना करना पड़ा था… जिससे बीजेपी की छबि खराब हो गई… वहीं चुनाव के समय मोदी ने जनता से जो वादे किए थे.,.. वे एक भी वादे आज तक पूरे नहीं हुए जिसको देखते हुए मोदी सहित पूरी बीजेपी डरी हुई है… जिसको देखते हुए बीजेपी जनता को रिझाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है… राज्य में लगातार अपराध बढ़ रहें है…. महिलाओं को लेकर लगातार बढ़ रहें अपराधों को रोकने में सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है… वहीं राज्य में बढ़ते अपराध, बेरोजगारी, महंगाई से जनता पूरी तरह से परेशान है… और राज्य में परिवर्तन चाह रही है… आपको बता दें कि बीजेपी हमेशा कांग्रेस पर आरोप लगाती आई है… लेकिन अपने शासन काल में किसी भी प्रकार से कोई रोक नहीं लगा पाई है… और पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है…

जानकारी के मुताबिक भारतीय आदिवासी पार्टी दो सीट चौरासी और सलूंबर मांग रही है…. इन दो सीटों पर बाप की तैयारी तेज हो गई है…. वहीँ, हनुमान बेनीवाल खींवसर और देवली-उनियारा पर अपना दावा ठोंक रहे हैं…. बाप और बेनीवाल की स्थिति को भांपते हुए कांग्रेस सभी छह सीटों पर तैयारी कर रही है…. बीजेपी भी एक सीट पर इंतजार कर रही है… लेकिन वहां पर भी अभी हरी झंडी नहीं मिल पाई है… ऐसे में ये प्रमुख सभी चार दल अकेले ही मैदान में उतर सकते हैं….

दरअसल, लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस ने तीन सीटों पर गठबंधन करके चुनाव लड़ा था…. उन तीनों सीटों पर बीजेपी को हार मिली…. जिन दलों को जीत मिली है वो अब अपनी ताकत को दिखा रहे है…. सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस भी लोकसभा चुनाव परिणाम से उत्साहित है…. उसे भी उम्मीद है पार्टी उपचुनाव में बेहतर कर सकती है…. क्योंकि, छह में से तीन विधायक कांग्रेस के थे…. इसलिए उन सीटों पर पार्टी समझौते के कोई मूड में नहीं है…. इसलिए छोटे दलों से कांग्रेस की बातचीत भी नहीं बन पा रही है….

वहीं इन सभी छह सीटों में से बीजेपी का सिर्फ एक विधायक रहा है…. इसलिए बीजेपी किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करना चाह रही…. वो अकेला चलो की राह पर है…. बीजेपी प्रदेश प्रभारी का कहना है कि पार्टी सभी सीटें जीतेगी…. हालांकि, बीजेपी सलूंबर के अलावा दो सीटों पर पूरी तैयारी कर रही है…. पार्टी अभी जातिगत समीकरण में लगी है…. उसे लगता है कि जातिगत समीकरण से ही सीटों को जीता जा सकता है….

 

 

Related Articles

Back to top button