हिंदू समुदाय किसी के प्रति विरोधी नहीं : भागवत

  • हिंदू हित ही राष्टï्रहित, यही होनी चाहिए पहली प्राथमिकता

नई दिल्ली। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने हैदराबाद में कहा कि हिंदू इतने सक्षम हैं कि किसी के पास उनके खिलाफ खड़े होने की ताकत नहीं है। हिंदू समुदाय किसी के प्रति विरोधी नहीं है। भागवत हैदराबाद में संत श्री रामानुजाचार्य की जयंती समारोह में भाग लेने के बाद एक सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा हमारे पास इतना सामर्थ्य है कि किसी के पास हमारे सामने खड़े रहने की ताकत नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि हिंदू समाज किसी का विरोधी नहीं है।

भागवत ने आगे कहा कि हम सदियों से कायम हैं और फलते-फूलते रहे हैं। जिन लोगों ने 1,000 सालों तक हिंदुओं को नष्ट करने की कोशिश की, वे अब दुनिया भर में आपस में लड़ रहे हैं। हम डरते क्यों हैं? उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के डर का एकमात्र कारण यह है कि वे भूल गए हैं कि वे कौन हैं। उन्होंने हमें खत्म करने की कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आज भी भारत के सनातन धार्मिक जीवन को यहां देखा जा सकता है। इतने अत्याचारों के बावजूद, हमारे पास मातृभूमि है। हमारे पास बहुत सारे संसाधन हैं। तो हम क्यों डरते हैं? क्योंकि हम खुद को भूल जाते हैं। स्पष्ट कमजोरी का कारण यह है कि हम जीवन के प्रति अपने समग्र दृष्टिकोण को भूल गए हैं।

 

Related Articles

Back to top button