भारत की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर भूपेश बघेल का बड़ा बयान: पैसा भारत का है..,

बीवीआर सुब्रमण्यम ने कहा, "हम दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी हैं. आज हम 4 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन चुके हैं."

4पीएम न्यूज नेटवर्कः भारत के दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक तरक्की का फायदा आम लोगों को नहीं मिल रहा है, जबिक कुछ चुनिंदा कॉरपोरेट्स लगातार मालामाल हो रहे हैं।

जापान को पीछे छोड़ भारत का दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सोमवार (26 मई) को बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि पैसा तो भारत का है लेकिन जा किसके पास रहता है? आज टॉप के 20 कॉरपोरेट्स की संपत्तियां देख लीजिए. साल 2014 से अब तक सैकड़ों गुना बढ़ गई हैं.

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा, “अगर भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, तो MGNREGA क्यों बंद है? तेंदूपत्ता क्यों नहीं खरीदा जा रहा है? रेलवे में भर्तियां क्यों नहीं हो रही हैं? PSU बंद क्यों हो रहे हैं, उनका निजीकरण क्यों हो रहा है?”

उन्होंने आगे कहा, “भारत एक ऐसी अर्थव्यवस्था जिसमें आम लोगों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है. जापान बहुत छोटा देश है, आपकी तुलना चीन से की जानी चाहिए. सवाल यह है कि भारत चीन से कितने गुना बड़ा है? यहां लोगों की आर्थिक स्थिति क्या है? अगर हम चीन और भारत की प्रति व्यक्ति आय देखें तो दोनों में कितना अंतर है?”

दरअसल, 24 मई 2025 को जापान को पीछे छोड़कर भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया. इसकी जानकारी नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम ने सबसे पहले दी थी. बीवीआर सुब्रमण्यम ने कहा, “हम दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी हैं. आज हम 4 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन चुके हैं.”

उन्होंने आईएमएफ के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि अब भारतीय अर्थव्यवस्था जापान से भी बड़ी हो गई है. अब इंडिया केवल अमेरिका, चीन और जर्मनी की इकोनॉमी से ही पीछे है. बहुत जल्द हम तीसरे स्थान पर भी पहुंच जाएंगे. बता दें कि भारत ने ये मुकाम ऐसे समय में हासिल किया है, जब यूएस टैरिफ के चलते दुनियाभर में हलचल है.

 

Related Articles

Back to top button