राष्ट्रीय लोकदल नेता जगपाल दास गुर्जर का निधन, सीएम योगी और अखिलेश यादव ने जताया शोक

सीएम ने लिखा कि प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकसंतप्त परिजनों व अनुयायियों को यह दुःख सहन करने की शक्ति दें. ॐ शांति!

4पीएम न्यूज नेटवर्कः राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के वरिष्ठ नेता जगपाल दास गुर्जर का सोमवार को निधन हो गया। उनके निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने शोक संदेश में कहा कि, “जगपाल दास गुर्जर एक जनप्रिय नेता थे जिन्होंने समाज सेवा में अपना जीवन समर्पित किया। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिजनों  को यह दुःख सहने की शक्ति दें।”

वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर शोक व्यक्त किया और कहा कि, “जगपाल दास गुर्जर जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। वह समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत थे। उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।” जगपाल दास गुर्जर लंबे समय से राष्ट्रीय लोकदल से जुड़े रहे और उन्होंने ग्रामीण व किसान मुद्दों को लेकर कई आंदोलनों में सक्रिय भूमिका निभाई थी। उनके निधन से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में शोक की लहर है।

गुर्जर के निधन पर सीएम योगी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता श्री जगपाल दास गुर्जर जी के निधन का समाचार अत्यंत शोकाकुल करने वाला है. उनके निधन से सार्वजनिक जीवन में एक अपूरणीय क्षति हुई है. मैं उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ. सीएम ने लिखा कि प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकसंतप्त परिजनों व अनुयायियों को यह दुःख सहन करने की शक्ति दें. ॐ शांति!

वहीं यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा कि राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता श्री जगपाल दास गुर्जर जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है. सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान को सदैव स्मरण किया जाएगा. ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों व समर्थकों को इस दु:खद घड़ी को सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!

सपा चीफ ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा पश्चिम उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ नेता श्री जगपाल दास गुर्जर जी का निधन, अत्यंत दुःखद ! ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं. भावभीनी श्रद्धांजलि !

पा नेता और सांसद आनंद भदौरिया ने भी शोक प्रकट किया. उन्होंने लिखा कि हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजीवन प्रदेश अध्यक्ष रहे श्री राम शरण दास जी के सुपुत्र पश्चिम उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ नेता श्री जगपाल दास गुर्जर जी का निधन, अत्यंत दुःखद ! ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें . शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूँ।

Related Articles

Back to top button