समय रैना को बड़ा झटका! महाराष्ट्र साइबर सेल ने ठुकराई याचिका, NCW के समक्ष पेश होने को कहा

4PM न्यूज़ नेटवर्क: समय रैना के इंडियाज गॉट लेटेंट के विवाद थमनें का नाम नहीं ले रहा है। यूट्यूबर्स समय रैना, रणवीर अल्लाहबादिया और अपूर्वा मुखीजा इन दिनों ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। लेकिन अब समय रैना की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। शो में रणवीर अल्लाहबादिया के पेरेंट्स को लेकर की गई एक विवादस्पद टिप्पणी पर ये विवाद शुरू हुआ, जिसके चलते अब यूट्यूबर्स पचड़े में फंस चुके हैं। विवादित टिप्पणी मामले में रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना और अपूर्वा मखीजा को राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने पेश होना होगा।

समय रैना की बढ़ी मुश्किलें

दरअसल, इस मामले में कॉमेडियन ने अपने बयान को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दर्ज करने की याचिका डाली थी। लेकिन अब महाराष्ट्र साइबर सेल ने इसे ठुकरा दी है। इस दौरान महाराष्ट्र साइबर सेल ने रैना को अपना बयान दर्ज कराने के लिए व्यक्तिगत रूप से पेश होने को कहा, जिसके अनुसार अपूर्वा मखीजा और रणवीर अल्लाहबादिया को 6 मार्च को अपना बयान दर्ज कराना होगा और समय रैना को 11 मार्च को NCW के समक्ष पेश होना है।

बताया जा रहा है कि समय रैन इस समय अपने स्टैंड-अप टूर के लिए अमेरिका में हैं। उन्होंने अपने वकील के जरिए कहा था कि उनके द्वारा पहले से किए गए कमिटमेंट के कारण वह 17 मार्च से पहले भारत नहीं लौट सकेंगे। इसके बावजूद, साइबर सेल ने उनकी याचिका को स्वीकार करने से इनकार कर दिया। धिकारियों ने उनसे 18 फरवरी को व्यक्तिगत रूप से अपना बयान दर्ज कराने को कहा है।

बता दें कि समय रैना के पास अब दो ही ऑप्शन हैं, या तो वह 18 फरवरी को व्यक्तिगत रूप से महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश हों। या फिर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का सामना करें। अभी तक कॉमेडियन ने इस नए समन पर कोई ऑफिशियल कमेंट नहीं किया है। अब देखना होता है कि समय अब क्या करते हैं और कौन सा डिसीजन लेते हैं।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लेटेंट के माध्यम से ऑनलाइन अश्लीलता को बढ़ावा दिया है।
  • समय रैना, रणवीर अल्लाहबादिया, अपूर्व मुखीजा के साथ अन्य के खिलाफ महाराष्ट्र साइबर सेल ने एफआईआर दर्ज की है।
  • 12 फरवरी को समय रैना ने अपनी चुप्पी तोड़ी और सोशल मीडिया पर बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल से इंडियाज गॉट लेटेंट के सभी वीडियो हटा दिए हैं।

 

Related Articles

Back to top button