भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका,शिखर धवन समेत कई खिलाड़ी हुए कोरोना संक्रमित

Big blow to Indian team, many players including Shikhar Dhawan got corona infected

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

मुंबई। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को खेला जाएगा। इस सीरीज के शुरू होने से ठीक पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन और श्रेयस अय्यर कोरोना संक्रमित हो गए और अब इन प्लेयर्स को सीरीज से बाहर होना पड़ा है। इसके बाद BCCI ने मयंक अग्रवाल को भारतीय टीम के साथ जोड़ा है।

शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, नवदीप सैनी और श्रेयस अय्यर सहित सहयोगी स्टाफ के चार सदस्य वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज की शुरुआत से पहले अनिवार्य क्वारंटाइन के दौरान वायरस से संक्रमित पाए गए। सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी को अहमदाबाद में होगी जो भारत का 1000वां वनडे इंटरनेशनल मुकाबला होगा लेकिन ये तीनों खिलाड़ी अब सीरीज में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि इन्हें एक हफ्ते के क्वारंटाइन से गुजरना होगा और इसके बाद दो नेगेटिव आरटी-पीसीआर नतीजों के बाद ही वे टीम से जुड़ सकते हैं। खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होते ही पूरी टीम को क्वारन्टीन कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button