राजस्थान में होने वाला है बड़ा खेला, गोविंद सिंह डोटासरा के दावे से बढ़ी हलचल
राजस्थान की राजनीति इस समय गरमाई हुई है... बीजेपी की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बीजेपी पर हमलावर है... बता दें कि लोकसभा चुनाव में मिली बड़ी हार के बाद से राजस्थान बीजेपी में सब सही नहीं चल रहा है...
4पीएम न्यूज नेटवर्कः राजस्थान की राजनीति इस समय गरमाई हुई है… बीजेपी की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बीजेपी पर हमलावर है… बता दें कि लोकसभा चुनाव में मिली बड़ी हार के बाद से राजस्थान बीजेपी में सब सही नहीं चल रहा है… लोकसभा में हार के बाद मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने इस्तीफा दे दिया… वहीं आने वाले दिनों में राज्थान में उपचुनाव होने है… ऐसे में बीजेपी में जारी अंकर्कलह मोदी को बहुत परेशान कर सकती है… वहीं इन सब नाराजगी से साफ पता चलता है कि उपचुनाव में बीजेपी सभी सीटों पर हार जाएगी… जिसके बाद भजनलाल शर्मा की कुर्सी भी खतरे में जा सकती है… बता दे कि भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ताओं और नेताओं की कोई इज्जत नहीं है… बीजेपी की ध्रुवीकरण वाली मानसिकता से सभी नेता परेशान है… बीजेपी नेताओं की पार्टी में ही कुछ नहीं सुना जा रहा है… मोदी अपनी तानाशाही के चलते अपनी पार्टी के नेताओं को कोई तरजीह नहीं मिल रही है… जिससे बीजेपी नेता परेशान है… जो राजस्थान में बीजेपी की बड़ी हार का कारण बन सकता है… जिसका मोदी और शाह को अंदाजा नहीं है… आपको बता दें कि बीजेपी में जारी अंतर्कलह ही बीजेपी को ले डूबेगी… और मोदी अपनी अकड़ के चलते अपनी कुर्सी को गंवा देंगे… हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में मोदी ने बीजेपी को अधर में लाकर खड़ा कर दिया है… बावजूद इसके मोदी की आदतों में कोई बदलाव नहीं आया है…. मोदी अपनी ध्रुवीकरण की राजनीति खत्म करने का नाम नहीं ले रहें है… मोदी की ध्रुवीकरण की राजनीति से देश की जनता परेशान है… देश की जनता महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के तले दबी जा रही है… देश में महंगाई चरम पर है… जिससे आम जनता खाफी परेशान है… ऐसे में जनता ने बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है… वहीं लोकसभा सभा चुनाव के बाद विधानसभा और उपचुनाव में बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का काम करेगी…
आपको बता दें कि विपक्ष पूरी तरह से मजबूत है… और मोदी और बीजेपी की कमी उजागर करने में कोई कोर कसर छोड़ रहा है… जिससे बीजेपी की परेशानी और बढ़ती दिख रही है… बतो दें कि लोकसभा चुनाव दो हजार चौदह से पहले मोदी ने सत्ता में आने से पहले जनता से तमाम वादे किए थे… और दो हजार चौदह में सत्ता में आते ही जनता से किए सभी वादे भूल गए… और जनता के लिए कोई भी काम नहीं किया… मोदी ने देश की जनता को सिर्फ आलसी और लाचार बनाने का काम किया है… देश के लोगों को रोजगार देने के बजाय़ मोदी ने 5 किलो राशन देकर उनको आलसी बना दिया है… वहीं अब देश की जनता मोदी की मानसिकता को समझ चुकी है… देश के तिरासी फीसदी युवा बेरोजगार है… उनको रोजगार नहीं मिल रहा है… वे घर पर बैठे हुए है… जिससे तमाम प्रकार की परेशानिया समाज में पैदा हो रही है… जिसके चलते देश की जनात नें मोदी और बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है… और राजस्थान के उपचुनाव में बीजेपी की बड़ी हार तय मानी जा रही है… राजस्थान की जनता पानी, बिजली, बेरोजगारी, महंगाई से जूझ रही है… सरकार जुमलेबाजी करने में मस्त है… बेवस और लाचार जनता का कोई सुनने वाला नहीं है… बीजेपी नेता अपने भाषणों में जनता के हित के लिए सभी योजनाओं को परोस देते हैं… लेकिन धरातल पर कोई भी योजना साकार होती नहीं दिखाई देती है… सभी योजनाएं कागजों में ही फलती और फूलती है… और मोदी की योजनाओं का लाभ आज कर जनता को नहीं मिल पाया है… जिसका परिणाम जनता ने दे दिया है… और जो बाकी रह गया है… वह आगामी चुनावों में मिल जाएगा…
बता दें कि मोदी की सरकारी तंत्रों के दुरूपयोग को लेकर जयपुर में प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय के सामने राजस्थान कांग्रेस ने शुक्रवार को धरना प्रदर्शन किया…. इस दौरान राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है….और डोटासरा ने कहा कि आज राजस्थान में बीजेपी का कोई भी विधायक, चुना हुआ प्रतिनिधि, मंत्री दावे से नहीं कह सकता कि काम करवा सकता हूं…. गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, “बीजेपी में पार्टी के लोगों की कदर नहीं…. जनता की कदर नहीं है…. उनके मुद्दों के लिए उनके पास समय नहीं है…. उनकी समस्याओं को सुनने के लिए उनके पास समय नहीं है…. यह कुछ करने वाले नहीं हैं…. ये लोग ताश के पत्तों की तरह ढह जाएंगे…. मैं समझता हूं कि वसुंधरा राजे चुपचाप तो नहीं बैठी होंगी…. कुछ न कुछ तो कर रही होंगी…. इसलिए खेला शुरू होने वाला है….. बता दें कि डोटासरा ने आगे कहा कि इसलिए कहता हूं मुख्यमंत्री जी संभल जाओ मुरलीवाला तो ठीक है…. यहां तक ले लाया मानते हैं…. लेकिन अब काम करना पड़ेगा…. सब काम मुरलीवाला नहीं करेगा. नहीं तो आपकी गद्दी पर कोई दूसरा आकर बैठेगा….
वहीं उन्होंने कहा कि राजस्थान में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है…. इनसे काम के बारे में पूछते हैं तो कहते हैं कि कांग्रेस सरकार के समय के घोटाले की जांच कर रहे हैं…. मना किसने किया है, जांच करें और दोषियों को जेल में डालिए…. भाषण देने से काम नहीं चलेगा…. आपके किए गए वादों पर विश्वास करके राजस्थान की जनता ने आशा और उम्मीद के साथ पांच साल के लिए सरकार में बैठाया है… काम करना पड़ेगा…. आपको बता दें कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि राजस्थान में भी खेल शुरू हो चुका है…. टेंडरों की शर्तें मनमर्जी से बदली जा रही हैं….. यह सब फाइलें हमारे पास आना शुरू हो गई हैं…. अब कांग्रेस पार्टी और उनके कार्यकर्ताओं का समय शुरू हुआ है…. हम विधानसभा में एक-एक भ्रष्टाचार को उजागर करेंगे….