3 बजे तक की बड़ी इंटरनेशनल खबरें

यूपी के संभल मामले को लेकर कांग्रेस की नवनिर्वाचित सांसद प्रियंका गांधी ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सरकार पर निशाना साधा है.....

4पीएम न्यूज नेटवर्कः पाकिस्तान में इन दिनों बड़ा आंदोलन छिड़ा हुआ है…. जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर पूरे देश से पीटीआई कार्यकर्ता इस्लामाबाद की ओर कूच कर रहे है…. जिसकी वजह से हालात बेकाकू होते जा रहे हैं…. जगह-जगह हिंसा की खबरें भी सामने आ रही हैं….

2… लेबनान के विभिन्न हिस्सों में इज़रायल के हवाई हमलों ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है….. जिसमें दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है…. मध्य बेरूत के बस्ता क्षेत्र में एक बहुमंजिला आवासीय इमारत पर हुए हमले में 29 लोग मारे गए…. यह हमला उन सब विनाशकारी घटनाओं में से एक था… जिसने पूरे देश को हिला दिया….

3… कनाडा में खालिस्तान समर्थकों के प्रति झुकाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा…. भारत-कनाडा के रिश्ते पहले ही तनावपूर्ण हैं…. लेकिन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपनी राजनीति को खालिस्तानी वोट बैंक से जोड़कर देख रहे हैं…. हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में कोई ठोस सबूत न होने के बावजूद कनाडा सरकार ने मामले में एक नया कदम उठाया है….

4… अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जनवरी 2025 में शपथग्रहण समारोह के तुरंत बाद एक बड़ा आदेश जारी कर सकते हैं…. द संडे टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप कथित तौर पर अमेरिकी सेना से ट्रांसजेंडर लोगों को हटाने के उद्देश्य से एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करने की तैयारी कर रहे हैं….

5… नेपाल की मौजूदा आर्थिक स्थिति पर नजर डालें तो ये साफ पता चलता है कि देश गंभीर व्यापारिक घाटे का सामना कर रहा है…. जुलाई से नवंबर 2024 तक नेपाल ने 460 अरब रुपये का व्यापार घाटा झेला है…. यह घाटा मुख्य रूप से आयात… और निर्यात के बीच असंतुलन के कारण है…. नेपाल ने वित्त वर्ष के इन चार महीनों में 513.38 अरब रुपये के सामान का आयात किया…. जबकि उसका निर्यात केवल 52.67 अरब रुपये तक सीमित रहा…. यह बड़ा असंतुलन व्यापार घाटे की मुख्य वजह है….

6… आतंकवाद और आर्थिक बदहाली से जूझ रहे पाकिस्तान में शिया-सुन्नी संप्रदाय के बीच लंबे समय से हिंसा चल रही है….. दोनों समुदाय के बीच हुई झड़प में अब तक 150 लोगों की मौत हो चुकी है…. भीषण हिंसा के बीच दोनों संप्रदायों के बीच बैठक हुई… वहीं बैठक के बाद सात दिनों तक सीजफायर का पालन करने का फैसला लिया गया….

7… संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE में एक इजरायली नागरिक की अपहरण करने के बाद हत्या कर दी गई है… अबू धाबी स्थित चबाड के दूत रब्बी जवी कोगन का गुरुवार की दोपहर दुबई शहर में अपहरण कर लिया गया था….. इसके बाद रविवार की सुबह को अमीराती अधिकारियों कोगन का शव बरामद किया…. और उसके परिवार को सूचित किया गया…. वहीं अब इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस घटना पर दुख और गुस्सा दोनों जाहिर किया है….

8… इजराइल और लेबनान के हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष विराम की खबरों के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ गया है….. रविवार को हिजबुल्लाह ने इजराइल पर 250 से ज्यादा मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया…. ये 7 अक्टूबर 2023 के बाद से 13 माह में अब तक का सबसे बड़ा हमला है….

9… अमेरिका में रिश्वत देने के आरोप में घिरे अडाणी ग्रुप की मुश्किलें बढ़ती जा रही है…. बांग्लादेश में शेख हसीना के PM रहते अडाणी ग्रुप के साथ हुए पावर एग्रीमेंट की जांच के लिए एक एजेंसी गठित करने की सिफारिश की गई है….. बता दें कि अंतरिम सरकार की तरफ से गठित समिति ने इस एजेंसी के गठन की सिफारिश की है…. साथ ही शेख हसीना के पीएम रहते हुए छह अन्य बड़े एनर्जी… और पावर एग्रीमेंट के जांच की भी मांग की गई है….

10… पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले में गुरुवार से जारी हिंसा में मरने वालों की संख्या 82 पहुंच गई है….. जबकि 156 लोग घायल हैं…. मरने वालों में 16 सुन्नी और 66 शिया समुदाय के लोग हैं…. हमलावरों ने महिलाओं…. और बच्चों सहित कई लोगों को बंधक बना रखा है… और शव सौंपने से इनकार कर रहे हैं….

 

 

Related Articles

Back to top button