12 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें

1 बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर लगातार अत्याचार जारी है। वहीं इसे लेकर नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है . इसी बीच बसपा प्रमुख मायावती ने सरकार से कदम उठाने की मांग की. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा “पड़ोसी देश बांग्लादेश में तख़्ता पलट होने के बाद वहाँ नई सरकार में ख़ासकर हिन्दू अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा व जुल्म-ज्यादती आदि तथा उससे वहाँ बिगड़ते हालात अति-दुखद व चिन्ताजनक. इसको लेकर भारत के लोगों में काफी आक्रोश. सरकार इस पर संसद में वक्तव्य दे व उचित कदम भी उठाए.”

2 संभल घटना को लेकर सियासी गलियारों में जमकर चर्चा हो रही है। वहीं इसी बीच संभल हिंसा पर सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हम घटना पर अपनी बात सदन में रखना चाहते हैं। वहां के अधिकारी मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं, मानो वे भाजपा के कार्यकर्ता । संभल की घटना भाजपा की सोची-समझी रणनीति है, ताकि लोगों को दूसरे मुद्दों से भटकाया जा सके।

3 शिक्षा नीति को बेहतर बनाने के लिए सरकार तरह तरह के कदम उठा रही है। ऐसे में प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों के कक्षा छह से आठ के विद्यार्थी भी जल्द फर्राटेदार अंग्रेजी बोलेंगे। इसके लिए उन्हें इंग्लिश स्पीकिंग से जुड़े 10 से 15 मिनट के वीडियो उपलब्ध कराए जाएंगे। वह जब चाहेंगे, तब इससे तैयारी कर सकेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी डायट प्राचार्य और बीएसए से कहा है कि वह कक्षा-शिक्षण का बेहतर कंटेंट प्रयोग कर, बेहतर उच्चारण व मौखिक संप्रेषण को प्रोत्साहित करें।

4 संभल हिंसा मामले में सांसद जिया उर्रहमान बर्क ने लोकसभा में चर्चा न होने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि जब तक पीड़ितों को न्याय नहीं मिल जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। सांसद ने सदन में कई बार चर्चा का प्रयास किया लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला। सरकार इस मामले पर चर्चा से भाग रही है।

5 बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ हिंदू समाज में आक्रोश है। इसको लेकर आज लोग बांग्लादेश सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे और हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगाने की मांग करेंगे। बांग्लादेश अल्पसंख्यक सुरक्षा मंच के तत्वावधान में गांधी पार्क बस स्टैंड पर 3 दिसंबर को दाेपहर करीब 12 बजे जनाक्रोश धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें करीब 10 हजार लोगों को एकत्र करने की तैयारी है। इसी के तहत 2 दिसंबर को शहर में आठ स्थानों पर जनजागरण रैलियां निकाली गईं।

6 गाजियाबाद में पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में वकीलों की हड़ताल जारी है। मोदीनगर तहसील में वकीलों ने सोमवार को हड़ताल की। वकीलों की मांग है कि 29 अक्टूबर को जिला जज कोर्ट में पुलिस ने लाठीचार्ज किया था जिसकी जांच हो और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो। वकीलों ने चेतावनी दी है कि मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा।

7 समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने संभल हिंसा मामले के आरोपियों से सोमवार को मुरादाबाद जिला जेल में मुलाकात की और उन लोगों को कानूनी मदद का आश्वासन दिया, जिन पर ‘झूठा’ मामला दर्ज किया गया है. सपा के पूर्व सांसद एसटी हसन ने यह जानकारी दी. सपा के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाले हसन ने हम जेल पहुंचे और करीब एक घंटे तक वहां रहने के दौरान कुछ आरोपियों से मुलाकात की.

8 उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से किसान सरकार द्वारा अधिग्रहित अपनी जमीनों के उचित मुआवजे की मांग को लेकर दिल्ली कूच के लिए नोएडा-दिल्ली सीमा पर पहुंचे और ‘‘बोल किसान हल्ला बोल’’ जैसे नारे लगाकर प्रदर्शन किया। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर शुरू हुए किसानों के आंदोलन और नारेबाजी ने पुलिस की परेशानी बढ़ा दी है।

9 संभल हिंसा मामले में जमकर राजनीति हो रही है। वहीं इसी बीच सपा विधायक इकबाल महमूद ने संभल हिंसा की हो रही न्यायिक जांच पर संदेह जताया है. कहा है कि सरकार के दबाव में न्यायिक जांच कमेटी कुछ भी कर सकती है, इसलिए जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज के नेतृत्व में गठित टीम से कराई जाए. उन्होंने बीजेपी सरकार पर सपा नेताओं की छवि खराब करने का आरोप लगाया है.

10 उत्तर प्रदेश सरकार तीन से पांच दिसंबर तक मथुरा में भारतीय मुद्रा परिषद का 106वां वार्षिक सम्मेलन एवं राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित करेगा, जिसमें मुद्रा प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। यह आयोजन डैम्पीयर नगर में स्थापित पांचजन्य प्रेक्षागृह में सम्पन्न होगा। यह संस्कृति विभाग के अंतर्गत राज्य पुरातत्व निदेशालय, लखनऊ द्वारा किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button