हाथरस मामले पर बड़ी खबर, CM योगी को सौंपी गई 15 पन्नों की SIT रिपोर्ट
यूपी के हाथरस मामले ने पूरे देश में सबको झंकझोर करके रख दिया है। इस दौरान हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़ मामले को लेकर SIT की रिपोर्ट आ गई है...
4PM न्यूज़ नेटवर्क: यूपी के हाथरस मामले ने पूरे देश में सबको झंकझोर करके रख दिया है। इस दौरान हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़ मामले को लेकर SIT की रिपोर्ट आ गई है। ऐसे में यूपी की DGP प्रशांत कुमार और मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने आज शुक्रवार (5 जुलाई) को सीएम योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पांच कालीदास मार्ग पहुंचे और मुख्यमंत्री से मिलकर यह रिपोर्ट उन्हें सौंप दी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाथरस में हुई इस दिल दहलाने वाली घटना की रिपोर्ट अब मुख्यमंत्री तक पहुंच चुकी है। माना जा रहा है 15 पन्नों वाली इस विस्तृत रिपोर्ट में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक ADG आगरा और अलीगढ़ कमिश्नर के नेतृत्व में SIT की यह रिपोर्ट तैयार की गई है। 15 पेजों की इस विस्तृत रिपोर्ट में DM और एसपी समेत करीब 100 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। SIT की टीम ने पूरे हादसे की वजह और इतनी भीड़ को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर आयोजन से जुड़े लोगों और सेवादारों से भी बात की और तमाम जानकारी जुटाई है।ऐसे में 70 लोगों के बयान रात दर्ज किए गए है जिसमें डॉक्टर एसपी, जिलाधिकारी, एंबुलेंस, सेवादार, आदि सभी शामिल है। शासन को रिपोर्ट सौंपी जा चुकी है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- कमिश्नर अलीगढ़, ADG जोन आगरा की अध्यक्षता में बनी कमेटी।
- SIT ने मामले में बयान और जांच के आधार पर रिपोर्ट सौंपी।
- एसआईटी ने बड़े पैमाने पर मौके पर मौजूद रहे लोगों के बयान लिए।
- सेवादारों के साथ ही सुरक्षा में लगी पुलिस के भी बयान लिए गए।
- परमिशन देने वाले एसडीएम सिकंदराराऊ का भी बयान लिया गया।
- SIT की रिपोर्ट पर कई अफसरों पर हो सकती है बड़ी कार्यवाही।
- अब न्यायिक आयोग हाथरस मामले की कर रहा जांच।
- SIT की जांच रिपोर्ट भी न्यायिक आयोग को सौंपी जाएगी।