05 बजे तक की बड़ी खबरें
1 अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले आप मुखिया अखिलेश यादव ने एक बार फिर भाजपा सरकार को जमकर घेरा है। उन्होंने बिना नाम लिए भाजपा एवं योगी सरकार को घेरा। कहा कि मुख्यमंत्री आवास के नीचे भी शिवलिंग है। इसकी भी खोदाई होनी चाहिए।
2 प्रदेश में इन दिनों लगातार बुलडोजर कार्यवाई हो रही है। वहीं इस बीच बरेली में अवैध निर्माणों पर बुलडोजर का कहर जारी है। वायुसेना की दीवार से सटे अवैध निर्माण पर बरेली विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चला है। वहीं कैंट क्षेत्र में कई अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया गया।
3 पीएम मोदी ने आज साल के अंत में मन की बात की। वहीं इस दौरान पीएम मोदी ने महाकुंभ 2025 का जिक्र किया। उन्होंने महाकुंभ के महात्म्य के बारे में करीब चार मिनट तक बोले। कहा कि महाकुंभ का संदेश, एक हो पूरा देश का मंत्र सभी लोग आत्मसात करें। प्रधानमंत्री ने कहा कि गंगा की अविरल धारा, न बटे समाज हमारा पर देशवासी चलें।
4 कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर निशाना साधते हुए कहा, आपने, आपके पूर्वजों ने, अटल बिहारी वाजपेयी जी ने, या भाजपा-संघ ने, किसने डॉ. मनमोहन सिंह जी को प्रधानमंत्री बनाया था? क्या यह सम्मान नहीं है? आपके यहां तो उम्रदराज़ नेताओं को मार्गदर्शक मंडल में भेज दिया जाता है। जब आडवाणी जी की बारी आई कि वे प्रधानमंत्री बनें, तो उन्हें मार्गदर्शक मंडल में भेज दिया गया। अपमान तो आप अपने नेताओं का करते हैं।
5 उत्तर प्रदेश की संगमनगरी प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर हैं…इसी बीच कुंभ मेला शुरू होने से पहले अखाड़ों में साधु-संतों का आगमन तेज हो गया है…यहां हर दिन सैकड़ो श्रद्धालु पहुचेंगे जिसके चलते भीड़ भी भारी होगी…जिसमें परिजनों को ये डर जरुर सताता है कि कहीं उनके साथ आने वाले खासकर बच्चे बिछड़ ना जाएं…ऐसे में महाकुंभ में आने वाले बच्चों की सहायता के लिए रेलवे ने विशेष योजना बनाई है
6 सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर हो रही राजनीति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह की राजनीति उनके निधन के बाद की जा रही है, वह उचित नहीं है। एसपी नेता ने कहा कि मनमोहन सिंह ने देश को आर्थिक संकट से उबारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और देश को नया मोड़ देने में योगदान दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें दो बार प्रधानमंत्री बनाया, और उनके योगदान को नकारना या उनके निधन के बाद एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाना उचित नहीं है।
7 विश्व हिंदू परिषद के काशी मथुरा देने पर बाकी की जगहों पर समझाने वाले बयान के बाद अब काशी, मथुरा, भोजशाला, संभल के याचिकाकर्ता हरि शंकर जैन का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा ना एक मंदिर छोड़ेंगे, ना एक इंच छोड़ेंगे, ना कोई समझा पाएगा, ना किसी की समझेंगे. ईश्वर के नाम पर लिया गया संकल्प, कभी समझौते से टूटता नहीं है.
8 यूपी के मऊ जिले के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है।बता दें कि 200 हेक्टेयर जमीन पर बनने वाली आवास विकास कालोनी में मिलेंगे सस्ते घर।
इसे देखते हुए सरकार की तरफ से शुरू की गई आवास विकास योजना संजीवनी का काम कर रही है। जिले के लोगों को आशियाना उपलब्ध कराने के लिए शासन की तरफ से हरी झंडी मिल चुकी है। इस पर सरकार की तरफ से 3781 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। जनपद में काफी दिनों से आवास विकास कालोनी के लिए जमीन की तलाश की जा रही थी।
9 इन दिनों प्रदेश में साइबर ठगी के खूब मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच ठगों ने कानपुर में सेवानिवृत्त बैंक कर्मियों को निशाना बनाकर 70 लाख रुपये की ठगी की है। बीते एक सप्ताह में दो बैंक कर्मियों के साथ हुई इस ठगी के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जांच में पता चला है कि ठगों ने पीड़ितों के खातों से रकम निकालकर असम महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के 26 बैंक खातों में ट्रांसफर की है।
10 सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मतपत्र से चुनाव कराने की वकालत करते हुए कहा कि चुनाव ऐसा होना चाहिए, जिस पर भरोसा किया जा सके क्योंकि ईवीएम पर भरोसा नहीं होता। उन्होंने कहा कि आज जर्मनी जैसा देश भी मतपत्र से चुनाव करा रहा है, लेकिन ‘‘भारत में फायदे के लिए ईवीएम से चुनाव कराने का खेल जारी है।’’