05 बजे तक की बड़ी खबरें
1 इन दिनों मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसे लेकर नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच यूपी सरकार में मंत्री और मिल्कीपुर में जीत की जिम्मेदारी संभाल रहे कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर में चुनाव एकतरफा है. सीएम योगी और पीएम मोदी की नीतियों की वजह से यहां बीजेपी की जीत सुनिश्चित है.
2 प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जहाँ बता दें कि गोरखपुर विश्वविद्यालय में 158 शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी 28 फरवरी तक करें आवेदन। स्थायी प्रोफेसर एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर होगी नियुक्ति। संविदा पर असिस्टेंट प्रोफेसर निदेशक और विशेषज्ञ के पदों पर भी भर्ती है।
3 ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने साधु संतों के सनातन बोर्ड बनाने की मांग को मौलाना का साथ भी मिल गया है. मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि सनातन बोर्ड का गठन होना चाहिए, दरसल ये आवाज़ सबसे पहले कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने उठाई थी. वह सनातन बोर्ड के गठन का समर्थन करते है और भारत सरकार से मांग की है कि वक्फ बोर्डो के तर्ज पर सनातन बोर्ड का गठन किया जाएं.
4 धर्म संसद को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। इसे लेकर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने बताया कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 27 जनवरी को धर्म संसद का आयोजन किया जाएगा. इसमें देशभर के साधु-संत, शंकराचार्य और 13 अखाड़ों के प्रमुख शामिल होंगे. इस धर्म संसद का उद्देश्य समस्त सनातनियों को एकजुट करना है.
5 मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने अमरोहा के गजरौला में मार्च 2024 में मास्टर प्लान लागू किया था। इसके बाद से ही यहां अवैध रूप से प्लॉटिंग करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए एमडीए सक्रिय हो गया था। एमडीए की टीम ने 25 बीघा प्लॉटिंग को ध्वस्त किया। पहले भी हाईवे किनारे व नगर के आसपास की जा रही अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई हो चुकी है।
6 उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने परिवर्तन चौक हजरतगंज में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर आयोजित पराक्रम दिवस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे सामने जाति मत मजहब क्षेत्र और भाषा की चुनौतियां हैं। इससे ऊपर उठकर हर नागरिक का एक ही धर्म होना चाहिए और वह राष्ट्रधर्म ही है।
7 ईदगाह और कुरेशियान स्थित मस्जिद में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने के मामले में पुलिस ने दोनों इमामों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। दरोगा संजय कुमार की ओर दर्ज कराए गए मामले में बताया कि 21 जनवरी को ईदगाह व कुरेशियान मस्जिद में मानक से अधिक तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाया जा रहा था।
8 एआइ इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले की जांच जारी है। बेंगलुरु के मृत इंजीनियर अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया बेटे व्योम के साथ जौनपुर पहुंची। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर सीओ सिटी आयुष श्रीवास्तव से मुलाकात की। मुलाकात के बाद मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया। इस दौरान उन्होंने फोटो लेने पर भी विरोध प्रकट किया।
9 आगरा में एसआईटी ने एक बड़े जमीन घोटाले का पर्दाफाश किया है जिसमें पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि इन लोगों ने बेशकीमती जमीनों के जिल्द बही से असली बैनामों को गायब करके उनकी जगह फर्जी बैनामे लगाकर करोड़ों का खेल किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में सेवानिवृत्त रिकार्ड कीपर देवदत्त शर्मा ब्रजेश दुबे सुमित अग्रवाल भानू रावत और राजकुमार शामिल हैं।
10 उत्तर प्रदेश सरकार ने आगरा में प्रस्तावित ग्रेटर आगरा आवासीय योजना के क्षेत्र विस्तार के लिए भूमि की कमी को दूर कर दिया है। औद्योगिक विकास क्षेत्र में आने वाली रहमन कलां और रायपुर की लगभग 442 हेक्येटयर भूमि को इस योजना में शामिल किया जाएगा। वहीं इसके बदले उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण को एडीए द्वारा अनुग्रह राशि के तौर पर 204.34 करोड़ रुपये दिए जाने का रास्ता भी साफ हो गया है। आवास विभाग के प्रस्ताव पर कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।