12 बजे तक की बड़ी खबरें यूपी
लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटें खाली हो गई थी.... जिसमें 9 सीटों पर उपचुनाव हो चुके हैं....
4पीएम न्यूज नेटवर्कः लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटें खाली हो गई थी…. जिसमें 9 सीटों पर उपचुनाव हो चुके हैं…. अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर इन्हीं 9 सीटों के साथ चुनाव होने थे…. लेकिन मामला कोर्ट में होने की वजह से उपचुनाव नहीं हो सके थे…. बीजेपी के पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ ने अपनी याचिका वापस ले लिया है…. जिसके चलते मिल्कीपुर उपचुनाव का रास्ता साफ हो गया है….
2… कांग्रेस नेता राहुल गांधी हाथरस रेप पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए हाथरस के लिए रवाना हो गए हैं…. कुछ समय बाद राहुल पीड़िता के परिवार से मुलाकात करेंगे… पीड़िता के परिवार के तरफ से ही राहुल गांधी से मिलने की इच्छा जताई गई थी…. जिसके बाद आज राहुल गांधी मुलाकात करने जा रहे हैं…. राहुल के हाथरस दौरे पर उत्तरप्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा है कि राहुल गांधी लोगों को भड़काना चाहते हैं….
3… जेल में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खान की चिट्ठी पर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है…. और लगातार तूल पकड़ता जा रहा है…. आजम खान की चिट्ठी को लेकर अब यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा है…. उनके मुताबिक बेंगलुरु में शुरू हुआ इंडी गठबंधन चुनाव आते-आते कई हिस्सों में बंट चुका है….
4… उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बुधवार को एक मंदिर स्थापना के मौके पर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पहुंचे….. इस मौके पर उन्होंने कहा कि भगवान के नाम अलग-अलग हो सकते हैं…. लेकिन वह एक ही है…. केरल के राज्यपाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भगवान के नाम अलग-अलग हो सकते हैं…. लेकिन तत्व सिर्फ एक है….
5… उत्तर प्रदेश स्थित हाथरस में चार साल पहले हुए रेपकांड के पीड़ितों से मिलने के लिए कांग्रेस नेता…. और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जिले का दौरा करने वाले हैं…. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता कांग्रेस पर बिफर गए हैं…. राज्य के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि आये दिन राहुल गांधी उलूल –जललू हरकत करते रहते हैं…. राहुल गांधी दिग्भ्रमित हैं….
6… प्रयागराज में महीने भर पहले प्लेटलेट्स चढ़ाने के बाद जौनपुर के कारोबारी की मौत से जुड़ा मामला आया था…. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं…. प्रयागराज के सीएमओ डॉक्टर आशु पांडेय ने जांच के आदेश दिए हैं…. वहीं इस मामले में मौत का शिकार हुए कारोबारी के परिवार वालों द्वारा महीने भर बाद शिकायत किए जाने पर सवाल उठ रहे हैं….
7… देश भर में अपनी शिक्षा को लेकर अलग-अलग क्षेत्र में परचम लहराने वाली अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एक बार फिर विदेशी छात्रों के आवागमन को लेकर सुर्खियों में है…. जहां पहले अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में विदेशी छात्रों का ताता लगा करता था अलग-अलग देशों के छात्र यहां शिक्षा ग्रहण करने आते थे… लेकिन अब विदेशी छात्रों के द्वारा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने से परहेज किया जा रहा है….
8… संभल में बिजली विभाग और उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम ने बुधवार को अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर की कार्रवाई की…. बीते 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद उन्हीं इलाकों में यह कार्रवाई हुई है…. संभल के एसडीओ ने इस संबंध में जानकारी दी है…. उनका कहना है कि यह कार्रवाई अतिक्रमण हटाने के लिए हुई है…. वहीं इस कार्रवाई के बाद समाजवादी पार्टी सांसद जिया उल रहमान ने बड़ा आरोप लगाया है….
9… गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी बुधवार को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत जखनिया विधानसभा के सादात… और कनेरी में बने हुए सड़क का लोकार्पण करने के लिए पहुंचे थे…. इस दौरान उन्होंने सड़कों का लोकार्पण किया…. और मोदी पर तंज करते हुए कहा कि अगर वैलेट पेपर से चुनाव हो जाए तो एक सप्ताह में मोदी सरकार की विदाई हो जाएगी…. अगर नहीं होगी तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे….
10… यति नरसिंहानंद का विवादित बयान सामने आया है…. यति नरसिंहानंद ने कहा, “संभल छोड़िए दुनिया में जो भी बड़ी मस्जिद है…. उसे खोद लो मंदिर निकलेगा, मोहम्मद के समय में काबा में पहली मस्जिद भी मंदिर को तोड़कर बनी….. अरब में जगह की कोई कमी नहीं, मोहम्मद के बाप दादा जिस मंदिर में पूजा करते थे….. सबसे पहले मोहम्मद ने उस मंदिर को तुड़वाकर मस्जिद बनवाई…..