विधायक अमानतुल्लाह खान को राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ी राहत

4PM न्यूज़ नेटवर्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से सियासी पारा हाई चल रहा है। ऐसे में एक तरफ भाजपा, आम आदमी पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगा रही है तो वहीं आप भी जमकर उन आरोपों का जवाब दे रही है। ऐसा नहीं है कि सिर्फ अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी हुयो बल्कि आप के कई नेताओं को आज जेल के सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। अब एक तरफ जहां सीएम केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ती जा रही है वहीं अब दिल्ली सरकार में आप विधायक अमानतुल्लाह खान को कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। बता दें कि दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने अमानतुल्लाह खान को यह राहत दी है।

दरअसल दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस के आरोपी अमानतुल्लाह को 15 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत मिली है. प्रवर्तन निदेशालय के समन पर आप विधायक के पेश नहीं होने पर कोर्ट से शिकायत की गई थी, जिसके बाद अदालत से जारी समन पर वह पेशी के लिए पहुंचे थे. सुनवाई के दौरान अदालत ने अमानतुल्लाह को जमानत दी गई. कोर्ट में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े इस मामले पर अब अगली सुनवाई 9 मई को होने वाली है. अमानतुल्लाह खान दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट से विधायक हैं. 2015 और 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में अमानतुल्लाह ने ओखला सीट से चुनाव जीता. वह अक्सर ही विवादों में रहते हैं. उत्तर प्रदेश के मेरठ में जन्मे अमानतुल्लाह अपने बयानों की वजह से हमेशा विरोधियों के निशाने पर रहते हैं.

वहीं, पिछले हफ्ते प्रवर्तन निदेशालय ने अमानतुल्लाह खान से लगभग 13 घंटे तक पूछताछ की थी. ईडी ने उनकी अध्यक्षता के दौरान दिल्ली वक्फ बोर्ड में अनियमितताओं से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सवाल जवाब किए. अमानतुल्लाह 18 अप्रैल की सुबह 11 बजे ईडी के दफ्तर पहुंचे और अपना बयान दर्ज करवाया. वहीं, जब अमानतुल्लाह पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर पहुंचे थे और संजय सिंह जैसे वरिष्ठ आप नेताओं ने दावा किया था कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि, ख़बरों के मुताबिक जांच एजेंसी के अधिकारियों ने बताया था कि लगभग 13 घंटे की पूछताछ के साथ अमानतुल्लाह खान को जाने दिया गया. ईडी दफ्तर से बाहर आने के बाद खुद अमानतुल्लाह ने कहा था, “मुझे ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था. सुप्रीम कोर्ट ने भी मुझे पेशी का निर्देश दिया था, इसलिए मैं सुबह 11 बजे यहां आया था. मुझसे सवाल हुए और मेरे बयान रिकॉर्ड किए गए. अब मैं जा रहा हूं.” बता दें कि अमानतुल्लाह खान के लिए यह काफी बड़ी राहत मानी जा रही है।

Related Articles

Back to top button