किसानों को मूर्ख बना रही बीजेपी सरकार: सिंघार

  • नेता प्रतिपक्ष ने सीएम मोहन को घेरा
  • एमपी में एमएसपी पर सोयाबीन खरीद को लेकर सियासत

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
भोपाल। केंद्र सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है मध्य प्रदेश के किसानों से एमएसपी पर सोयाबीन की खरीदी की जाएगी। वहीं कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ छलावा बता रही थी। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा है कि एमएससी पहले से लागू है नया क्या किया आपने। गौरतलब है कि मोहन कैबिनेट ने प्रदेश में सोयाबीन का एमएसपी बढ़ाने का प्रस्ताव पास किया था। प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से आग्रह किया था। जिस पर तत्काल केंद्र सरकार ने एमपी के किसानों के सोयाबीन की एमएसपी पर खरीदी की अनुमति दी है। इस फैसले पर सीएम डॉ मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और वाणिज्य मंत्री का आभार जताया हैं।
उमंग सिंगार ने सरकार पर हमला बोलते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि मध्यप्रदेश का किसान ढूंढी रियो, मामा कां खोई गयो तुम किसानों को कितना मूर्ख बनाएगी एमपी सरकार। सोयाबीन की जिस एमएसपी को अजूबा बताकर श्रेय लूटा जा रहा है, वो तो पहले से ही तय थी! आपने इसमे नया क्या किया? कैबिनेट में उसी एमएसपी पर मुहर लगाकर ढिंढोरा पीट रही है। पर मध्य प्रदेश सरकार जरा ये बताए की सोएबीन की एमएसपी की दर पर खरीदी कब शुरू करेगी? जब खरीदी शुरू होगी और किसानों के खाते में पैसे आ जाएंगे, तब किसान आपकी बात मानेंगे। प्रदेश के किसानों ने शिवराज जी को मुख्यमंत्री बनाया और इसी के बदौलत कृषि मंत्री बने लेकिन उन्होंने मध्य प्रदेश के किसानों को कुछ नहीं दिया।

Related Articles

Back to top button