भाजपा ने मेघालय में किए चार विधायक अपने पाले में
नई दिल्ली। मेघालय में भारतीय जनता पार्टी और मजबूत हो गई है. भाजपा ने चार विधायकों को पार्टी में शामिल कराके राज्य में अपना कुनबा बढ़ा लिया है, जबकि तृणमूल कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कमल के साथ विधायकों के आने से मेघालय में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा फायदा हुआ है. असम के सीएम हेमंत विश्व शर्मा की मौजूदगी में इन विधायकों को दिल्ली में पार्टी को सदस्यता दिलाई गई है.
मराका एवं फेरलीन संगमा और निर्दलीय विधायक समुईल संगमा ने बुधवार को भाजपा का दामन थाम लिया है. दिल्ली में असम के सीएम ने चारों विधायकों को पार्टी में शामिल कराया है. बीजेपी ने ऐसे समय में टीएमसी को झटका दिया, जब पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने खुद ही मिशन मेघालय की शुरुआत की है. आपको बता दें कि उन्होंने मंगलवार को मेघालय चुनाव का शंखनाद बजा दिया है. पार्टी की सरकार है. ऐसे में भाजपा ने अभी से ही विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज कर दी है.