बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा- बेटे को टिकट मिले तो सांसदी छोड़ने को तैयार

BJP MP Rita Bahuguna Joshi said - ready to leave MP if son gets ticket

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव होने से पहले बीजेपी के तमाम नेता पाला बदल चुके हैं। ऐसे में इस बार बीजेपी की राह असान भी नही दिखाई दे रही हैं। चर्चा है कि बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी अपनी पार्टी से नाराज चल रही हैं, इन सबके बीच रीता बहुगुणा जोशी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, मेरा बेटा 12 साल से बीजेपी में काम कर रहा है, ऐसे में उसने टिकट मांगा है यह उसका अधिकार भी है।

रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि मैंने अपने के बेटे के लिए लखनऊ कैंट से टिकट मांगा है, उन्होंने कहा, अगर पार्टी उनके बेटे को टिकट देती है, तो वे सांसद पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, ये बात उन्होंने बीजेपी नेतृत्व को भी बता दी है।

रीता जोशी ने कहा, अगर पार्टी ने नियम बनाया है कि एक परिवार से एक ही व्यक्ति को टिकट दिया जाएगा। ऐसे में अगर मेरे बेटे को लखनऊ कैंट से टिकट मिलता है, तो मैं सांसद पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं। न ही मैं 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ूंगी, उन्होंने कहा, मैं ये पहले ही ऐलान कर चुकी हूं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button