राजस्थान चुनाव में भाजपा को मिलेगा बहुमत : जेपी नड्डा

  • तीन चौथाई जीत के साथ बनेगी सरकार

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने दावा किया कि राजस्थान में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर उनकी पार्टी तीन चौथाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। उन्होंने दावा किया कि भाजपा एकमात्र राष्ट्रीय पार्टी है जबकि बाकी सभी पार्टियां फैमिली पार्टी (परिवार वाली पार्टी) बनकर रह गई हैं।
यहां भाजपा राजस्थान प्रदेश कार्यसमिति बैठक को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में 2023 में राजस्थान में भाजपा की तीन चौथाई बहुमत की सरकार बनेगी, बार-बार भाजपा की सरकार बनेगी। नड्डा ने कहा कि कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार के शासन में राजस्थान के बदतर हालात हैं, जिसमें महिला अपराध, दलित अपराध, साइबर अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, बिजली, पेट्रोल-डीजल के दामों में भी कांग्रेस सरकार के शासन में निरंतर बढ़ोतरी से प्रदेश का आमजन परेशान है। ‘हम सिर्फ राजनीतिक संगठन नहीं बल्कि मानवीय पहलू के साथ सामाजिक सरोकारों के लिए भी काम करने वाली पार्टी हैं और पार्टी के सामाजिक पहलु को पूरे भारतवर्ष ने और पूरी दुनिया ने कोरोना काल में देखा। भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी के परनाना ने 370 लागू करने का काम किया, अब यह समझ में नहीं आ रहा कि क्या वह प्रायश्चित यात्रा पर निकले हैं? उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस देश को तोडऩे वाले और देश के खिलाफ षड्यंत्र करने वालों का साथ दे रही है।

Related Articles

Back to top button