बिजनौर में धूप खिल रही, भाजपा का मौसम खराब : जयंत
- पीएम मोदी का बिजनौर आगमन रद होने पर रालोद मुखिया ने ली चुटकी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिजनौर आगमन का कार्यक्रम रद होने पर विपक्षी दल को तंज कसने का मौका मिल गया है। समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 33 प्रत्याशी उतारने वाली राष्टï्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी ने पीएम मोदी के बिजनौर आगमन का कार्यक्रम रद होने पर ट्वीट किया है। प्रधानमंत्री मोदी का आज बिजनौर आगमन प्रस्तावित था। वहां पर खराब मौसम का हवाला देकर उनके आगमन के कार्यक्रम को रद कर दिया गया। पीएम मोदी के बिजनौर आगमन का कार्यक्रम रद होते ही विपक्षी दलों को मौका मिल गया।
राष्टï्रीय लोकदल के अध्यक्ष पूर्व सांसद जयंत चौधरी ने पीएम के कायक्रम को रद होने को लेकर एक ट्वीट किया है। मौसम विभाग के अनुमान की स्क्रीन शाट के साथ जयंत चौधरी ने लिखा है कि बिजनौर में धूप खिल रही है। बिजनौर में तो धूप है, लेकिन भाजपा का मौसम खराब है। इसी कारण प्रधानमंत्री मोदी ने बिजनौर का दौरा रद किया है। कहा ये भी जा रहा है कि मोदी की होनी वाली सभा में भीड़ नहीं थी। इस वजह से भाजपा ने कार्यक्रम रद्ïद करवा दिया। हकीकत यह है कि बिजनौर ही नहीं, वेस्ट यूपी में बीजेपी की हालत खराब है इसलिए भाजपाई बहाना बना रहे हैं।