जम्मू-कश्मीर में भाजपा की हालत खराब ! कई सीटों पर बुरा हाल

जम्मू और कश्मीर के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने कई सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार उतारे थे। भाजपा की नई रणनीति फेल होती हुई नजर आ रही है...

4PM न्यूज नेटवर्क: जम्मू और कश्मीर के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने कई सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार उतारे थे। भाजपा की नई रणनीति फेल होती हुई नजर आ रही है। जम्मू और कश्मीर में कई सीटों पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है। जम्मू में एक सीट तो ऐसी भी है जहां सिर्फ बीजेपी को 760 वोट मिले। बता दें कि अनंतनाग पश्चिम सीट से बीजेपी उम्मीदवार मोहम्मद रफीक वानी को 6394 वोट मिले। सूत्रों के अनुसार इस सीट पर नेशनल कॉंफ्रेंस के अब्दुल मजीद भट जीत की ओर बढ़ रहे थे। पंपोर में बीजेपी के बिलाल अहमद भट को 760 वोट मिले। वहीं इस सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के हसनैनी मसूदी आगे चल रहे थे।

  • वहीं शोपियां में बीजेपी के उम्मीदवार जाविद अहमद कादरी को 6895 वोट मिले थे, इस सीट पर निर्दलीय शबीर अहमद कुल्ले आगे थे।
  • राजपोरा सीट पर बीजेपी ने अर्शीद अहमद भट को प्रत्याशी बनाया था, उन्हें 5554 वोट मिले।
  • इस सीट पर नेशनल कॉंफ्रेंस के गुलाम मोहिउद्दीन मीर 25,433 वोट पाकर आगे थे।
  • श्रीगुफवाड़ा-बिजबेहरा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के सोफी युसुफ को 3699 वोट मिले थे।
  • इस सीट पर नेशनल कॉंफ्रेंस के बशीर अहमद शाह वीरी आगे थे।
  • इंदरवल सीट से बीजेपी तारक हुसैन कीन को 9550 वोट मिले।
  • इस सीट पर निर्दल प्यारेलाल शर्मा 643 वोट से जीते।

 

Related Articles

Back to top button