Booster Dose: 10 अप्रैल से 18+ लगवा सकेंगे बूस्टर डोज, ये होगी शर्त
Booster Dose: From April 10, 18+ will be able to get a booster dose, this will be the condition
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दिल्ली। कोरोना महामारी के खिलाफ जंग जारी है। इस बीच केंद्र सरकार ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया है। देश में अब 10 अप्रैल से 18 साल से अधिक आयु के सभी लोग कोरोना की बूस्टर डोज लगवा सकेंगे। बूस्टर डोज सभी प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स पर उपलब्ध होगी। इसके अलावा पहले और दूसरे डोज के लिए सरकारी टीकाकरण केंद्रों के माध्यम से चल रहे मुफ्त वैक्सीनेशन प्रोग्राम के साथ-साथ हेल्थवर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60+ एज ग्रुप के लिए बूस्टर डोज जारी रहेगा।
बता दें कि 18 साल से अधिक उम्र के लोग प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स पर जाकर बूस्टर डोज लगवा सकेंगे। 18 साल से अधिक आयु के जिन्होंने दूसरा डोज ले लिया है और 9 महीने पूरे कर चुके हैं, वे बूस्टर डोज लगवा सकेंगे।
देश में सभी 15+ आबादी में से लगभग 96% को कम से कम एक कोरोना वैक्सीन लग चुकी है जबकि 15+ एज ग्रुप में से लगभग 83% ने दोनों डोज ले ली है। हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60+ एज ग्रुप को 2.4 करोड़ से अधिक बूस्टर डोज भी दी गई है। 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 45% लोगों ने भी पहली डोज ले ली है।