Sanjay Dutt के घर में छाया मातम, परिवार के करीबी सदस्य का हुआ निधन। आंसू में बदली खुशियां

नए साल में भी मायानगरी से सिर्फ और सिर्फ बुरी खबरें ही सुनने को मिल रही हैं। आखिर, इंडस्ट्री से लगातार दुखद खबरें ही जो आ रही हैं। अभी 2026 को आये हुए एक हफ्ता ही हुआ है..तो, सितारों के जाने की बैड न्यूज़ अभी से लगातार आ रही हैं।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: नए साल में भी मायानगरी से सिर्फ और सिर्फ बुरी खबरें ही सुनने को मिल रही हैं। आखिर, इंडस्ट्री से लगातार दुखद खबरें ही जो आ रही हैं। अभी 2026 को आये हुए एक हफ्ता ही हुआ है..तो, सितारों के जाने की बैड न्यूज़ अभी से लगातार आ रही हैं। अब, बॉलीवुड के उस घर से मातम की खबर आई है जिसमें अभी तक खुशियों का माहौल चल रहा था।

मेगास्टार संजय दत्त जो अभी अपनी फिल्म ‘धुरंधर’ की शानदार सक्सेस को इंजॉय कर रहे हैं। आखिर, फिल्म ने देश के साथ-साथ दुनिया भर में शानदार कमाई जो की है। रिलीज़ के एक महीने के बाद भी, ये स्पाई एक्शन थ्रिलर दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। 34 दिनों में इसने 786 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

इसी बीच, अब एक्टर संजय दत्त के घर में मातम पसर गया है। आखिर, उनके घर से एक दुखद भरी खबर जो सुनने को मिली है। दरअसल, ”नए साल के 8वें दिन संजय दत्त के घर में शोक की लहर दौड़ गई है। संजय दत्त की सगी बहन नम्रता की सास शुक्ला कुमार का निधन हो गया है। वही, शुक्ला कुमार जो, वेटरन एक्टर राजेंद्र कुमार की वाइफ थीं। इनके बेटे कुमार गौरव ने ही संजय दत्त की बहन नम्रता दत्त से शादी की थी”।

राजेन्द्र कुमार की वाइफ के निधन की वजह अभी तक सामने नहीं आई हैं। लेकिन, इस खबर के आते ही बॉलीवुड में सन्नाटा पसर गया है और हर कोई वेटेरन एक्टर की वाइफ को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहा है। वहीं, बताया जा रहा है कि, अब शुक्ला कुमार की प्रेयर मीट 10 जनवरी को रखी गई है। इस मौके पर बॉलीवुड के कई सितारों के आने की उम्मीद है, जहां वो शुक्ला कुमार को भावुक श्रद्धांजलि देंगे।

शुक्ला बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया से हमेशा दूर रही हैं, लेकिन उनके दिवंगत पति राजेंद्र सिनेमा का अहम हिस्सा रहे हैं। लोग उन्हें “जुबली कुमार” के नाम से जानते थे। एक्टर राजेंद्र को सिनेमा में ‘झुक गया आसमान’, ‘आप आए बहार आई’, ‘संगम’ और ‘गीत’ जैसी फिल्मों से सक्सेस हासिल हुई थी। उन्होंने कई साल सिनेमा पर राज करने के बाद, 12 जुलाई 1991 को 71 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था।

तो, राजेंद्र और शुक्ला के बेटे कुमार गौरव भी सिनेमा का हिस्सा रहे। पिता की तरह उन्होंने भी बॉलीवुड में कदम रखा और पहली फिल्म ‘लव स्टोरी’ में उनकी एक्टिंग, रोमांस और स्टाइल की खूब तारीफ भी हुई। डेब्यू फिल्म से ही वो स्टार बन गए। इसके बाद लगभग 28 फिल्में उन्होंने और की। लेकिन, किसी भी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मनचाही सफलता नहीं मिली।

कुमार गौरव ‘तेरी कसम’, ‘स्टार’, ‘लवर’, ‘नाम’, ‘फूल’, ‘कांटे’ जैसी कुछ और फिल्मों में नजर आए। कहा जाता है कि पहली ही फिल्म हिट होने के बाद एक्टर ने नई एक्ट्रेसेस के साथ काम करने से इंकार कर दिया। मंदाकिनी के साथ भी काम करने से कुमार गौरव ने मना किया था। इस वजह से कई बेहतरीन फिल्में कुमार गौरव के हाथ से निकल गई। उनकी इसी गलती की वजह से धीरे-धीरे उनका करियर ग्राफ गिरने लगा।

वहीं, जब कुमार गौरव का करियर नहीं चला तो साल 2002 में फिल्म ‘कांटे’ करने के बाद उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया। एक साइलेंट फिल्म ‘माय डैडी स्टॉन्गेस्ट(2009)’ उन्होंने जरूर की। पर, तब से वह बड़े पर्दे नजर नहीं आए। इस तरह देखा जाए तो वह पिछले 23 साल से बॉलीवुड की किसी फिल्म में नजर नहीं आए। इन दिनों वो एक कंस्ट्रक्शन कंपनी चलाते हैं। ट्रैवल से जुडी एक कंपनी भी कुमार गौरव चलाते हैं। फिलहाल वो फिल्माें से दूर हैं।

गौरतलब है कि, कुमार गौरव ने साल 1984 में संजय दत्त की बहन नम्रता दत्त से शादी की। कुमार गौरव और नम्रता की दो बेटियां- साची और सिया हैं। एक बेटी की शादी तक हो चुकी है। संजय दत्त के साथ फिल्म ‘नाम’ में कुमार गौरव नजर आए थे। जीजा और साले की इस जोड़ी के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है।

संजय की बहन से पहले कुमार गौरव की शादी कपूर परिवार में होने वाली थी। दरअसल, कुमार गौरव के पिता राजेंद्र कुमार और दिवंगत ‘शो मैन’ राज कुमार के बीच अच्छी दोस्ती थी। उन्होंने अपनी दोस्ती को पारिवारिक संबंध में बदलने का फैसला किया। नतीजतन, कुमार गौरव और राज कपूर की बेटी रीमा कपूर की सगाई पक्की हो गई। कुमार और रीमा के मन में पहले से ही एक-दूसरे के लिए फीलिंग्स थीं। लेकिन फिर, गौरव और रीमा के रिश्ते में दरार आने लगी।

ये सब तब हुआ, जब उनकी लव स्टोरी की एक्ट्रेस विजयता के साथ डेटिंग की अफवाहें फैलने लगीं। बाद में उनकी सगाई टूट गई और कुमार गौरव को दूसरी बार दिग्गज स्टार सुनील और नरगिस दत्त की बेटी नम्रता दत्त से प्यार हुआ। 1984 में उनकी शादी हुई और इस तरह, कुमार गौरव रिश्ते में संजय दत्त के जीजा लगते हैं।

Related Articles

Back to top button