चित्रकूट : हिंदुओं की एकता के लिए महाकुंभ अगले माह
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत होंगे मुख्य अतिथि
लखनऊ। हिंदुओं को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए प्रभु श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट में 15 दिसंबर को हिंदू एकता महाकुंभ होगा। महाकुंभ में राष्टï्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। पद्मविभूषण जगद्ïगुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज के अध्यक्षता में होने वाले महाकुंभ की तेजी से तैयारी चल रही हैं। रानीपुर भट्ट पेट्रोलपंप के सामने होने वाले महाकुंभ की व्यवस्थाओं का जायजा लेने डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला, एसपी धवल जायसवाल व मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी पहुंचे। अधिकारियों ने कार्यक्रम के लिए निर्धारित स्थान का ले-आउट देखा। आयोजकों से सुरक्षा और अग्निशमन से संबंधित जानकारी ली। उन्होंने यातायात व्यवस्था सहित पार्किंग व्यवस्था का जायजा लिया। विशिष्ट अतिथियों की सुरक्षा और प्रोटोकॉल संबंधित सुझाव दिए। काफी लोगों के आने की संभावना को देखते हुए आवश्यक सुविधाओं व सुरक्षित भीड़ प्रबंधन का भी विश्लेषण किया गया।
राष्टï्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक अनिल ने भी प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। महाकुंभ के संयोजक तुलसीपीठ के उत्तराधिकारी आचार्य रामचंद्र दास ने बताया कि इस संक्रमणशील विश्व में हिंदू समाज को आत्ममंथन करने की जरूरत है। यह कार्यक्रम इसीलिए है। पिछले कुछ सालों में संगठित शक्ति के कारण ही उल्लेखनीय मील के पत्थर स्थापित हुए हैं। इस संगठित शक्ति से घबराकर अवसरवादी शक्तियां जाति, पंथ के भेद के आधार पर मतभेद पैदा करना चाहती हैं। ऐसे में समाज को एकजुटता के सूत्र में पिरोने के लिए महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है।