घाट के निरीक्षण के दौरान सीएम नीतीश को लगी चोट
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बीते 15 अक्टूबर को छठ घाट के निरीक्षण के दौरान चोट लगी थी। यह जानकारी उन्होंने खुद ही मीडिया को दी है। मुख्यमंत्री ने दानापुर के नासरीगंज से पटना शहर के गायघाट तक का निरीक्षण किया था। उसी दौरान खबर सामने आई थी कि नीतीश कुमार अपना संतुलन खो बैठे और एक पिलर से जाकर टकरा गए। हालांकि यह खबर किसी तरह दब गई थी।
उन्होंने जानकारी दी कि उनके पेट और पैर में चोट लगी थी। पेट में अभी भी पट्टी बंधी हुई हैं। मीडिया के कैमरों के सामने उन्होंने अपना कुर्ता हटाकर जख्म दिखाया। उन्होंने यह भी बताया कि वे गाड़ी की आगे की सीट पर तब से नहीं बैठ रहे हैं क्योंकि आगे की सीट में सीट बेल्ट लगाना होगा। डॉक्टर ने जख्म वाली जगह को ठीक से रखने के लिए कहा है। पटना के छठ घाटों का जायजा लेने के दौरान वह स्टीमर पर सवार हुए थे। इसी बीच यह हादसा हुआ। हादसे में मुख्यमंत्री कुमार को काफी चोटें लगी थीं। तब अफसरों ने मामूली चोट बताते हुए इनकार कर दिया था।